6422 लोगों को लगाया कोरोना का टीका

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही वैक्सीनेशन में भी तेजी आ गयी है। मंगलवार को 10560 के लक्ष्य के सापेक्ष 6422 लोगों ने जिले के 45 केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 11:01 PM (IST)
6422 लोगों को लगाया कोरोना का टीका
6422 लोगों को लगाया कोरोना का टीका

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही वैक्सीनेशन में भी तेजी आ गयी है। मंगलवार को 10560 के लक्ष्य के सापेक्ष 6422 लोगों ने जिले के 45 केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कराया। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने भी कोविड के निर्देश जारी किये हैं। जिलाधिकारी ने मंगलवार को जिले की जनता से अपील की कि टीका जरूर लगवाएं। घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें। प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसके तहत रोजाना पांच हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जा रहा है। मंगलवार को भी 6422 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।

सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी ने बताया कि मंगलवार को 10,560 लोगों को टीका लगाने के लिए लक्ष्य रखा गया था। यह लक्ष्य 45 केंद्रों पर था। जबकि सुबह के आठ बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक केंद्रों पर मात्र सात हजार 6422 लोग ही टीका लगवाने के लिए पहुंच पाए। जिला टीकाकरण अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि वर्तमान में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। आठ अप्रैल से पत्रकारों, सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों, आमजन को टीका लगाया जाएगा, जिसमें शायद उम्र की सीमा कुछ न हो। हालांकि अभी आठ अप्रैल के बाद लगने वाले टीके की गाइडलाइन नहीं आई है। सीएमओ ने जिले के लोगों से अपील की है कि लोग कोरोना का टीका जरूर लगवाए। यह टीका बेहद लाभकारी और प्रभावशाली है। टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

chat bot
आपका साथी