कोरोना के 51 केस मिले, 74 की हुई छुट्टी
पिछले तीन-चार दिन से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को भी जनपद में 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 74 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
सहारनपुर, जेएनएन। पिछले तीन-चार दिन से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को भी जनपद में 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 74 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8812 तक पहुंच गया है, जबकि कोरोना को मात देकर 7446 मरीज अपने परिवार में लौट गए हैं। जनपद में अब कुल सक्रिय केस 1244 हो गए हैं।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सोमवार को जनपद में कोरोना के 51 नये मरीज मिले हैं। जबकि स्वस्थ होने के बाद 74 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी कर उनके घर भेज दिया गया है। बताया कि जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8812 हो गई है, जबकि ठीक होकर अपने घर जाने वालों की संख्या 7446 हो गई है। कोरोना से अब तक 122 मौतें हुई हैं, जबकि कुल सक्रिय मामले 1244 हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद लोग कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। अभी भी लोग न तो शारीरिक दूरी का ध्यान रख रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना से जंग अभी जारी है, इसलिए कोरोना की गाइड लाइन का पालन करें और स्वस्थ रहें। प्रशासन प्रतिदिन शाम के समय कोरोना के मामलों की समीक्षा कर रहा है और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए रैंडम चेकिग कराई जा रही है। यह रोजाना कराया रहा है।