जिले में 133 दिन बाद नहीं मिला कोरोना पाजिटिव, सात हुए ठीक

कोरोनाकाल के दौरान पिछले 132 दिन तक लगातार जिले में कोरोना पाजिटिव केस मिल रहे थे। बुधवार को 133वां दिन ऐसा आया है जिस दिन एक भी कोरोना पाजिटिव केस नहीं मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:34 PM (IST)
जिले में 133 दिन बाद नहीं मिला कोरोना पाजिटिव, सात हुए ठीक
जिले में 133 दिन बाद नहीं मिला कोरोना पाजिटिव, सात हुए ठीक

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोनाकाल के दौरान पिछले 132 दिन तक लगातार जिले में कोरोना पाजिटिव केस मिल रहे थे। बुधवार को 133वां दिन ऐसा आया है, जिस दिन एक भी कोरोना पाजिटिव केस नहीं मिला है। जिससे साफ है कि कोरोना इस समय दम तोड़ रहा है। अब जिले में केवल 110 कोरोना के पाजिटिव केस बचे हैं। हालांकि कई स्थानों पर लोग आज भी लापरवाही बरतते हुए दिख जाएंगे। जिनके अलग अलग स्थानों पर उपचार चल रहा है। बता दें कि दूसरी लहर में पहला कोरोना का केस 11 फरवरी में आया था।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि यदि जिले के लोग गंभीरता के साथ प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन करें तो जल्द ही जिला कोरोनामुक्त हो सकता है। उन्होंने बताया कि रोजाना तीन हजार से अधिक लोगों के सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा रहे हैं। जिनमें से इक्का दुक्का निकल रहे है। बुधवार को तो एक भी केस नहीं आया है। जीरो केस है। वहीं, सात कोरोना पाजिटिव केस ठीक हुए हैं। डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 32 हजार 234 कोरोना के केस मिल चुके हैं। जिसमें से 31 हजार 684 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि दुख की बात यह है कि 441 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बुधवार को भी ढाई हजार से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए हैं। डीएम ने जिले के लोगों से अपील की है कि वह लोग भीड़ में जाने से बचे। शारीरिक दूरी का पालन करें। नियमित रूप से हाथ धोएं। कोरोना मीटर

कुल केस--32234/00

सक्रिय केस-110/00

स्वस्थ हुए--31684/07

कुल मौत--441/00

कुल टेस्ट 541794/2540

chat bot
आपका साथी