डेंगू बुखार की चपेट में आकर कांस्टेबल सचिन कुमार की मौत

डेंगू बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है डेंगू बुखार से क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई है। मृतक मेरठ जिले में पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:26 PM (IST)
डेंगू बुखार की चपेट में आकर कांस्टेबल सचिन कुमार  की मौत
डेंगू बुखार की चपेट में आकर कांस्टेबल सचिन कुमार की मौत

सहारनपुर, जेएनएन। डेंगू बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है, डेंगू बुखार से क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई है। मृतक मेरठ जिले में पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

थाना क्षेत्र के गांव घाटेडा निवासी सेवानिवृत्त दारोगा हरपाल सिंह के पुत्र सचिन 34 वर्ष काफी समय से मेरठ के हस्तिनापुर में कांस्टेबल के पद तैनात थे। अभी कुछ समय पहले उन्होंने पुलिस लाइन मेरठ में आमद की थी। इसी दौरान वह डेंगू की चपेट में आ गए। सचिन ने प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया, जब आराम नहीं मिला तो परिजनों ने मेरठ अस्पताल में उपचार कराया। आराम नहीं मिलने पर उसे दिल्ली रेफर किया गया, जहां लगभग 16 घंटे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी व 5 साल के बच्चे को रोता बिलखता छोड़ गए है। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित कर नम आंखों से गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया। जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी तेज सिंह पूर्व प्रमुख चौधरी साहब सिंह, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया मृतक सचिन बहुत मिलनसार थे जब भी गांव में छुट्टी पर आते तो सभी से मिलते थे। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की मौत

लखनौती : अपने गांव से पैदल आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन टक्कर मार कर घायल कर गया। हायर सेंटर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई।

गांव बंदाहेड़ी निवासी लगभग 25 वर्षीय युवक सुभाष अपने गांव से पैदल ही पास के गांव बीराखेड़ी किसी काम से जा रहा था। जिस समय वह गांव की सड़क से गंगोह-सहारनपुर मार्ग पर आया तभी कोई वाहन उसको टक्कर मार कर फरार हो गया। घायल सुभाष को आसपास के लोग सीएचसी ले गए और उसके स्वजन को फोन पर घटना की जानकारी दी। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही सुभाष की मौत हो गई। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया।

chat bot
आपका साथी