राष्ट्रीय वुशू स्पर्धा के लिए चयनीत टीम के प्रशिक्षण शिविर का समापन

पंजाब राज्य के फगवाडा आयोजित होने वाली 20वीं जूनियर वुशू (बालक व बालिका) राष्ट्रीय वुशू स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश वुशू टीम का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर खिलाड़ियों को किट वितरित कर सम्पन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:14 PM (IST)
राष्ट्रीय वुशू स्पर्धा के लिए चयनीत टीम के प्रशिक्षण शिविर का समापन
राष्ट्रीय वुशू स्पर्धा के लिए चयनीत टीम के प्रशिक्षण शिविर का समापन

सहारनपुर, जेएनएन। पंजाब राज्य के फगवाडा आयोजित होने वाली 20वीं जूनियर वुशू (बालक व बालिका) राष्ट्रीय वुशू स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश वुशू टीम का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर खिलाड़ियों को किट वितरित कर सम्पन्न हो गया।

प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम को प्रशिक्षित करने के लिए स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में बालक वर्ग में 22 तथा बालिका वर्ग में 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग के राघवेन्द्र सिंह तथा बालिका वर्ग के अमीर आलम सैफी कोच तथा कपिल कुमार व एसएन विद्यार्थी मैनेजर होंगे।

प्रेम कुमार ने बताया कि विशेष प्रशिक्षण शिविर में जिन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उनमें कृष शर्मा, सूचित परासर, आर्यन भाटी, अजित कुमार, हर्ष भाटी, अब्दुर्रहमान, सचिन विकल, विशु गन्धर्व, अजय कुमार, विशाल चौधरी, शौर्य पाल, नितिन चौधरी, जतिन, विनोद कुमार, प्रिस, तनिष्क नागर, आदित्य, अमन पोरवाल, अनिरूद्ध, आर्यवीर, कमलजीत तथा प्रीत कुमार तथा बालिका वर्ग में खुशी नागर, गिन्नी भाटी, पूजा कुमारी, छवि, सोनिका, शिवानी, मुस्कान, ²ष्टि सोलंकी, याशिका, नैना, हिबा परवीन तथा शिवानी शामिल है।

सरकार की गलत नीतियों से किसान आत्महत्या को मजबूर

सहारनपुर: नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते ही देश का किसान, व्यापारी तथा मजदूर परेशान है। बेरोजगारी चरम पर है तथा किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। संजय गर्ग बुधवार को विधायक निधि से बनाई गई छह सड़कों के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे है तथा सपा सरकार के दौरान भी प्रदेश का संपूर्ण विकास कराने में कसर नहीं छोड़ी गई थी। उन्होंने बेरीबाग सुक्ºूपुरा, नुमाईश कैंप, हिरनमारान, अरबी मदरसा, इंद्राचौक, पेपर मिल रोड पर सीसी सड़कों व नाले नालियों का लोकार्पण किया। इस दौरान मो. आजम शाह, परीक्षित वर्मा, साजिद चौधरी, हाजी नूर आलम, टिकू अरोड़ा, हाजी सईद, सुशील सोनकर, जयसिंह बर्मन, हाजी गुलशेर, अमित यादव, दिनेश शर्मा, नरेश पांचाल आदि मौजूद रहे।

----------

समस्याओं के निराकरण की मांग

जासं सहारनपुर: उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रतिनिधि मंडल ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द निराकरण कराने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने मृतक आश्रित सफाई कर्मचारियों की पारिवारिक पेंशन, सफाई उपकरणों की उपलब्धता, छुट्टी के दिन कार्य करने पर डबल वेतन, वंचितों को एसीपी का लाभ, आदि दिलाने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुलेख चंद, ईश्वर पाल कश्यप, जोगेन्द्र कुमार, नौशाद अली, पवन कुमार, शिवनाथ कश्यप आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी