पराली जलाने की घटनाओं पर लगे पूर्ण रोक: डीएम

सहारनपुर, जेएनएन। नकुड़ में डीएम व एसएसपी ने कोतवाली पहुंचकर अधिकारियों के साथ पराली जलाने को लेकर बै

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:16 PM (IST)
पराली जलाने की घटनाओं पर लगे पूर्ण रोक: डीएम
पराली जलाने की घटनाओं पर लगे पूर्ण रोक: डीएम

सहारनपुर, जेएनएन। नकुड़ में डीएम व एसएसपी ने कोतवाली पहुंचकर अधिकारियों के साथ पराली जलाने को लेकर बैठक की। उन्होंने पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश दिए।

गुरुवार को अचानक कोतवाली में पहुंचे डीएम अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस चनप्पा अधीनस्थ अधिकारियों से पराली जलाने की घटनाओं व कार्रवाई बाबत जानकारी ली। एसडीएम हिमांशु नागपाल ने बताया कि तहसील क्षेत्र में पराली न जलाने को लेकर जागरूकता के बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। एक दो घटनाओं के छोड़कर काफी हद तक लगाम लगाई गई है। बैठक में तहसीलदार देवेंद्र सिंह ने पराली जलाने वाले किसानों पर अभी तक की गई कार्रवाई के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को लेखपाल की सूचना पर गांव साल्हापुर के किसान पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली लाया गया। डीएम ने कोतवाली में मौजूद किसानों को पराली जलाने से पर्यावरण पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए पराली न जलाने की हिदायत दी। इस दौरान भूमि संरक्षण अधिकारी रामजतन मिश्रा, बीडीओ विजय तिवारी, इंस्पेक्टर किरणपाल सिंह के अलावा राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी