महाविद्यालय मार्ग पर फैला कीचड़, विद्यार्थी परेशान

स्थानीय राजकीय महाविद्यालय मार्ग पर बारिश से कीचड़ हो गया है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को कीचड़ भरे रास्ते से होकर आवागमन करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:34 PM (IST)
महाविद्यालय मार्ग पर फैला कीचड़, विद्यार्थी परेशान
महाविद्यालय मार्ग पर फैला कीचड़, विद्यार्थी परेशान

सहारनपुर, जेएनएन। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय मार्ग पर बारिश से कीचड़ हो गया है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को कीचड़ भरे रास्ते से कॉलेज आवागमन करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि पिछले दो दिन से हो रही बारिश का पानी भर जाने से महाविद्यालय जाने के रास्ते में कीचड़ भरा हुआ है। इस रास्ते से गुजरते समय बाइक फिसलने से कई छात्र चोटिल भी चुके हैं। आदिल खान, उम्रदराज खान,दारा सिंह, जाहिद,कलीम अहमद, रामभूल सिंह, चंद्रपाल आदि अभिभावकों का कहना है कि बार-बार मांग करने के बाद भी न तो अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि ने इस मार्ग को ठीक कराने में रुचि ली।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रवेन्द्र सिंह का कहना है कि मामूली बारिश हो जाने पर कॉलेज आने-जाने में छात्र-छात्राओं को बड़ी कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस मार्ग को ठीक कराए जाने की मांग अधिकारियों से की जा रही है, लेकिन प्रशासन के अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं।

बसपा की सदस्यता ली

जागरण संवाददाता, सहारनपुर : बसपा के देहात विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अजब सिंह के नेतृत्व में पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है। सोमवार को कुछ लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की।

देहरादून रोड स्थित एक बरात घर में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी में शामिल होने वालों का उत्तराखंड प्रभारी नरेश गौतम, मुख्य सेक्टर प्रभारी राजकुमार, विरेंद्र कश्यप, सेक्टर प्रभारी नफेसिंह, पार्षद अनिल, विजयपाल, जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, देहात विधानसभा प्रभारी अजब सिंह, प्रभारी एस आलम, विधायक प्रतिनिधि भानु प्रताप, देहात विधानसभा अध्यक्ष सोनित प्रधान ने स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने की घोषणा करने वालों में प्रधान जसराज, अशोक सैनी, सेवादास, राजपाल सिंह, सुदेश सैनी, अरविद फौजी, नीटू शर्मा, सुबोध कुमार, इलमचंद, बल सिंह, चौधरी सूरजभान, बीर सिंह, सहेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश, ललतेश सैनी, राजकुमारी, सीमा शर्मा, शकीला, फरजाना, बानो, चौधरी सुलेमान, जुबैर राव आदि शामिल रहे। इस दौरान जिला सचिव विक्की गौतम, सोनी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी