दसवीं में नानौता क्षेत्र के बच्चों ने किया उम्दा प्रदर्शन

नानौता कस्बे के ग्रीन फील्ड एकेडमी की प्रधानाचार्य कुमुद पुंडीर के अनुसार छात्र अर्चित चौधरी ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को टाप किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:44 PM (IST)
दसवीं में नानौता क्षेत्र के बच्चों ने किया उम्दा प्रदर्शन
दसवीं में नानौता क्षेत्र के बच्चों ने किया उम्दा प्रदर्शन

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता कस्बे के ग्रीन फील्ड एकेडमी की प्रधानाचार्य कुमुद पुंडीर के अनुसार छात्र अर्चित चौधरी ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को टाप किया। देवराज पंवार एवं अलीजा आब्दी क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इनके अलावा राहुल मलिक, केशव नामदेव, आदिला खान एवं विरूल पुंडीर ने भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय एवं अपने परिजनों का नाम रोशन किया।

नगर के चंद्रसेन कावेंट एकेडमी के प्रधानाचार्य पंकज जैन के अनुसार 94 फ़ीसदी अंक हासिल कर कार्तिका जैन विद्यालय की टॉपर रही, जबकि जहान्वी मित्तल, 93 प्रतिशत तथा इशिता शर्मा 91 अंक व रूपाली ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रही।

नगर के ब्राइट होम पब्लिक स्कूल के छात्र शिवम ने 94.83 प्रतिशत अंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया।

नगर के लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील राणा के अनुसार उनके विद्यालय के नितिन पुंडीर ने 98 प्रतिशत अंक हासिल का विद्यालय को टॉप किया। जबकि हिमानी त्यागी 97 प्रतिशत, पियूष गर्ग 94 प्रतिशत हासिल का क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इनके अलावा प्रियंका चौधरी, आदित्य पंवार,रंजुल शर्मा, आर्यन, कनक सिघल, शगुन सैनी व तेजस्विनी राजपूत आदि विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

उक्त चारों स्कूलों के सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए। प्रबंधक डा. दिनेश पुंडीर व प्रधानाचार्या कुमुद पुंडीर तथा चंद्रसेन एकेडमी के प्रबंधक सुभाष जैन तथा प्रधानाचार्य पंकज कुमार जैन व ब्राइट होम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद अहमद खान, लॉर्ड कृष्ण पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील राणा व प्रधानाचार्य प्रशांत अग्रवाल ने सभी सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उच्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी