बच्चों ने धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व

नानौता क्षेत्र के गांव उमाही राजपूत विद्यालय में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:38 PM (IST)
बच्चों ने धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व
बच्चों ने धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता क्षेत्र के गांव उमाही राजपूत विद्यालय में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया है। प्रधानाध्यापक शोभना शर्मा के नेतृत्व में आदित्य पुंडीर, आर्यन, कन्हैय्या व उच्जवल आदि बच्चों ने बच्चों ने भगवान राम, लक्ष्मण, मेघनाथ, कुंभकरण व भगवान हनुमान का रूप बनाया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शोभना शर्मा, संदीप कुमार, पारुल, अरुण कुमार व पंकज कुमार आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।

गागलहेड़ी: मोंटफोर्ट स्कूल मे दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। नन्हें मुन्नों बच्चों ने भगवान राम और रावण का किरदार निभाते हुए रामलीला का मंचन किया। प्रधानाचार्या पूजा थरेजा ने भगवान राम व रावण के चरित्र के बारे में बच्चो को बताया। प्रबंधक पंकज गर्ग ने कहा कि विजयादशमी पर्व भारतीय संस्कृति में वीरता व शौर्य का प्रतीक है। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम सफल बनाने में मोहित, मांगेराम, उदित, मुकुल, प्रदीप, संदीप, रजनी बंसल, सारिका बब्बर, दिव्या मित्तल, आकांक्षा शर्मा, सलोनी, साक्षी, प्रीति, सुनीता, प्रिया यादव आदि का सहयोग रहा।

प्रेम व भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील

अंबेहटा: आगामी त्योहारों के मद्देनजर अंबेहटा चौकी परिसर में शांति समिति बैठक संपन्न हुई, जहां गुरुवार को गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में मौजूद सीओ नकुड़ अरविंद सिंह पुंडीर ने कहा कि हमारे देश में प्रेम और सोहा‌र्द्र के साथ सभी त्योहार शांतिपुर्वक मनाए जाते हैं। नकुड़ कोतवाली प्रभारी हृदयनारायण सिंह ने कहा की हम सभी को भाईचारे से त्योहार मनाने चाहिएं। चौकी प्रभारी विपिन त्यागी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि व पूर्व चेयरमैन चौधरी इनाम शाकिर, मान सिंह, बसपा नेता नईम मलिक, परवेज प्रधान व अर्शी शफीक ने भी विचार रखे। इस दौरान एसएसआई विकास कुमार, एसआई जोनसन कुमार,भूरा प्रधान, आसिफ रशीद, सऊद आलम, डा. बिंदरपाल कल्याण, नौशाद प्रधान, शिवकुमार प्रधान, विरेन्द्र जैन, नैयर अहमद, इस्लाम मीर, फरमान कुरैशी, फैजान कुरैशी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी