मुख्यमंत्री के जवाब सदन की गरिमा का अपमान: शशिबाला

रामपुर मनिहारान में पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी की नेता शशिबाला पुंडीर ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान परिषद सदन में गलत बयानबाजी कर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:04 PM (IST)
मुख्यमंत्री के जवाब सदन की गरिमा का अपमान: शशिबाला
मुख्यमंत्री के जवाब सदन की गरिमा का अपमान: शशिबाला

सहारनपुर, जेएनएन। रामपुर मनिहारान में पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी की नेता शशिबाला पुंडीर ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान परिषद सदन में गलत बयानबाजी कर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। ऐसा बयान मुख्यमंत्री को देना शोभा नहीं देता।

शनिवार को दिल्ली रोड पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा सदन में आनंद भदौरिया, जो कि विधान परिषद के वरिष्ठ सदस्य हैं, उनके सवालों के जवाब में ठोक दूंगा। इलाज कर दूंगा आदि भाषा का प्रयोग किया है, जो कि सदन का अपमान है, जब जवाब सुनने का समय आया तो सीएम सदन छोड़कर चले गए।

पूर्व विधायक ने कहा मुख्यमंत्री कोरोना पीड़ितों का इलाज नहीं कर पा रहे हैं। गोरखपुर में मरे सैकड़ों बच्चों का इलाज नहीं हो पाया। भाजपा सरकार का इलाज करने के लिए किसान तैयार खड़ा है। इस दौरान सुधीर पुंडीर, शिवा ठाकुर, अनुज पुंडीर, सिकंदर अली, जय प्रकाश पाल आदि मौजूद रहे।

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटें सभी कार्यकर्ता: राकेश

सरसावा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संगठन की बैठक मे सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी मे जुट जाने को कहा गया है। चुनाव को मजबूती के साथ लड़कर प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जा सके।

रविवार को गग्राम सौराना में गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन राकेश चौधरी के आवास पर संपन्न हुई बैठक में रविवार को त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई, जहां मुख्य अतिथि व वार्ड नंबर 15 के प्रभारी राजेश वाल्मीकि ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।

नगर मंडल अध्यक्ष श्री सुशील कांबोज, देहात मंडल अध्यक्ष अमरीश राणा, ब्लाक सयोजक अशोक बुढ़ेडा, वार्ड 15 सयोजक धर्मेंद्र सैनी, मंडल प्रभारी राजू पंडित, जिला महामंत्री राधेश्याम शर्मा, भाजपा नेता राज सिंह माजरा, मुकेश चौधरी, पवन सिंह राठौर, राकेश चेयरमैन, प्रदीप प्रधान, सतीश सीकरी, संदीप सैनी मंडल महामंत्री विशाल सैनी आदि के अलावा सभी सेक्टर प्रभारी व सेक्टर संयोजक ग्राम पंचायत संयोजक व ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी