बहादुर कोरोना सिपाही अवार्ड से चावला सम्मानित

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की समिति द्वारा कार्यक्रम के दौरान कोरोना सर्विलांस टीम से जुड़े और राजकीय क्षय रोग विभाग में वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एमपी सिंह चावला को बहादुर कोरोना सिपाही अवार्ड से सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:06 AM (IST)
बहादुर कोरोना सिपाही अवार्ड से चावला सम्मानित
बहादुर कोरोना सिपाही अवार्ड से चावला सम्मानित

सहारनपुर, जेएनएन। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की समिति द्वारा कार्यक्रम के दौरान कोरोना सर्विलांस टीम से जुड़े और राजकीय क्षय रोग विभाग में वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एमपी सिंह चावला को बहादुर कोरोना सिपाही अवार्ड से सम्मानित किया।

शनिवार को पटेल नगर स्थित स्कूल में हुए कार्यक्रम में स्कूल के निवर्तमान प्रबंधक गुरविदर सिंह कालड़ा, निवर्तमान सहायक प्रबंधक मनप्रीत सिंह बत्रा, प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिघ. पुशपिदर सिंह, धीरेंद्र गोल्डी, अमन दुआ, सुखविदर सिंह, सुखबीर सेठी,राजू साहनी एवं अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से स्कूल समिति के निवर्तमान कोषाध्यक्ष एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक एमपी सिंह चावला को बहादुर कोरोना सिपाही अवार्ड से सम्मानित किया। निवर्तमान प्रबंधक सरदार गुरविदर सिंह कालरा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान एमपी सिंह चावला लगातार पिछले छह माह से समय से बेखौफ होकर कोरोना सर्विलांस टीम के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं। कोरोना योद्धाओं का सम्मान

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल(कंछल) द्वारा दाल मंडी पुल स्थित नगर कोतवाली प्रांगण में पुलिस का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया। महानगर अध्यक्ष रोहित घई, महामंत्री आशु निरंकारी, प्रांतीय संगठन मंत्री मतीश्वर चांदना ने कहा की कोरोना महामारी के दौरान पुलिस ने अपनी जान की परवाह किये ब़गैर दिन रात व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई है। चेयरमेन संजीव गक्खड़, महामंत्री सुनील शर्मा व सचिन मैत्रे, मिखाएल मल्होत्रा, सनी भरावा, तुषार काठपाल ,आरिफ खान, रमन गिरधर , विजय सैनी, विवेक चौहान, विपिन बजाज, हरि ओम, राहुल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी