आयुष्मान योजना में लाभार्थियों को बांटे कार्ड

देवबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को पात्र लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:02 PM (IST)
आयुष्मान योजना में लाभार्थियों को बांटे कार्ड
आयुष्मान योजना में लाभार्थियों को बांटे कार्ड

जेएनएन, सहारनपुर। देवबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को पात्र लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरित किए गए।

कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. सुखपाल सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वेब प्रसारण द्वारा किया गया। डा. सुखपाल सिंह ने कहा कि सरकार गरीबों के हित में कार्य कर रही है। पात्र लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय कुमार त्यागी और डा. इंद्राज सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय (लाल कार्ड) राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ दिया गया है। सरकार का उक्त कार्य बेहद सराहनीय है। अब इस योजना में शामिल लाभार्थी किसी भी जनसेवा केंद्र अथवा सीएचसी में जाकर अपने परिवार के आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इस दौरान कुछ लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, सींटूराम व संदीप कुमार आदि मौजूद रहे। नानौता में सोमवार को सीएचसी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक पात्र अंत्योदय कार्ड धारकों को भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष मोंटी चौधरी द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा आम लोगों को ध्यान में रखते हुए नीतियों का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते प्रत्येक वर्ग को लाभ मिल रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चमन सिंह, तिरसपाल, रामपाल सिंह, राजीव पुंडीर, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह नेगी व आशाएं आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी