शिविर में 153 की लोगों की रक्त जांच

सहारनपुर जेएनएन। गंगोह के रामबाग मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि चौक के पास शिविर लगा जहां शुक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:38 PM (IST)
शिविर में 153 की लोगों की रक्त जांच
शिविर में 153 की लोगों की रक्त जांच

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह के रामबाग मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि चौक के पास शिविर लगा, जहां शुक्रवार को 153 लोगों के रक्त सेंपिल लिए गए।

कार्यक्रम संयोजक डा. सुभाष सैनी ने बताया कि अन्य जांच पर भी जांच कराने आए लोगों को छूट दी गई। शिविर सुबह ही आरंभ कर दिया गया था, जो दोपहर तक चलता रहा। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष सचिन गोयल, सचिव अरविद पाल सिंह कपूर, कोषाध्यक्ष दीपक बंसल, अरविद टेबक, सुरेंद्र अरोड़ा, सपना टेबक, संजय गर्ग, प्रवीण ऐरन, आदेश गर्ग, रमेश गर्ग, नीरज गर्ग आदि मौजूद रहे। सभी लोगों की रक्त जांच की रिपोर्ट तीन दिन में लाल पैथलोजी लैब से उपलब्ध करा दी जाएगी।

मिलावटी सामान बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई : प्रणता

रामपुर मनिहारान: मिलावटी मिठाई, खाद्य पदार्थ व नकली कीटनाशक की बिक्री को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने कहा क्षेत्र में इनकी बिक्री नहीं होने दी जाएगी, जो भी मिलावटी सामान बेचता पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

किसानों की नकली कीटनाशकों की बिक्री की शिकायत व मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या ने कड़ा रूख अपना लिया है। उन्होंने स्वयं तहसीलदार नितिन सिंह राजपूत व खाद्य विभाग की टीम के साथ बाजार में औचक निरीक्षण कर छापेमारी करते हुए कई दुकानों से सैंपल लिए। छापामारी अभियान के दौरान बाजार में बहुत से दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए थे। एसडीएम प्रणता ऐश्वर्या का कहना है कि क्षेत्र में नकली कीटनाशकों व मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।

परीक्षा परिणाम देख खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे

रामपुर मनिहारान: बिल क्लिटन स्कूल के छात्र छात्राओं के चेहरे शुक्रवार को आए सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 के परिणाम को देखकर खिल उठे हैं।

स्कूल में कक्षा 12 के सभी 49 छात्र छात्राओं में वंश अग्रवाल ने 97.2 फीसद अंक पर प्रथम रहा। अवनी पंवार ने 95.8 फीसद अंकों के साथ द्वितीय और अभिषेक पंवार व अक्षय पंवार 95.6 फीसद अंकों पर तृतीय रहे। इस दौरान श अनिता पशरिचा, भूपेश, अनुज, चेतन शर्मा, पारुल पुंडीर, सलोनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी