मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा

छुटमलपुर में रविवार को वीर विजय एजुकेशन सोसायटी की तरफ से फतेहपुर स्थित वीवी अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगा जिसका शुभारंभ चेयरमैन मनीषा सिंह ने फीता काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:19 PM (IST)
मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा
मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा

सहारनपुर, जेएनएन। छुटमलपुर में रविवार को वीर विजय एजुकेशन सोसायटी की तरफ से फतेहपुर स्थित वीवी अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगा, जिसका शुभारंभ चेयरमैन मनीषा सिंह ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इसी धर्म को निभाते हुए वीर विजय सोसायटी और बीवी अस्पताल समय समय पर संयुक्त रुप से निशुल्क शिविर का आयोजन करता रहा है। शिविर में कुशल चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इस दौरान डा. गौरव शर्मा, डा. सौरभ चड्ढा व डा. सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

थाने से मात्र पचास गज की दूर पर खड़ी ट्राली को चोर ले गए

छुटमलपुर: शनिवार रात फतेहपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के बराबर में एक निर्माणाधीन भवन के सामने खड़ी ट्राली को चोर उड़ा ले गए। फतेहपुर थाने से मात्र पचास गज की दूरी पर हुई चोरी की यह घटना पास के एक मकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई।

रविवार को रुड़की निवासी राव आमिर द्वारा फतेहपुर थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के बराबर में उसका प्लाट है, जिसमें निर्माण कार्य चल रहा है। वर्षा के कारण निर्माण कार्य बंद होने पर वह अपनी ट्राली प्लाट के सामने खड़ी करके घर चला गया था। चार पांच दिन बाद वापस आने पर देखा कि वहां से ट्राली गायब है। पड़ोस में लगे सीसीटीवी की जांच से पता चला कि 28 जुलाई की रात्रि में देहरादून की तरफ से आया एक ट्रैक्टर चालक उसकी ट्राली को अपने ट्रैक्टर में जोड़कर छुटमलपुर की तरफ ले गया है। उसने पुलिस से सीसी कैमरे में कैद हुई तस्वीर के आधार पर चोर का पता लगाने और ट्राली बरामद कराने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी