राष्ट्र व समाज को शिखर पर ले जाता है शिक्षित व्यक्ति: अल्लारखा

नानौता ब्लाक के गांव आभा में खुले राजकीय हाईस्कूल का मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक पूर्व प्रधान अल्लारखा खान व हाजी नईम खान द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:04 PM (IST)
राष्ट्र व समाज को शिखर पर ले जाता है शिक्षित व्यक्ति: अल्लारखा
राष्ट्र व समाज को शिखर पर ले जाता है शिक्षित व्यक्ति: अल्लारखा

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता ब्लाक के गांव आभा में खुले राजकीय हाईस्कूल का मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक, पूर्व प्रधान अल्लारखा खान व हाजी नईम खान द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि रविदत्त शर्मा ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति समाज व राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर ले जाती है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि वे मौजूदा स्कूल को जल्द ही राजकीय इंटर कालेज बनवाने का प्रयास करेंगे। ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़े। पूर्व प्रधान अल्ला रखा खान ने भी अपने संबोधन में शिक्षा पर विशेषकर लड़कियों की शिक्षा पर बल दिया। इस दौरान प्रधान अशोक कुमार पूर्व प्रधान नईम खान,हाजी उम्र दराज खान, आबिद खान, सुरेश चंद, अतर सिंह, शराफत, करण सिंह, हाजी वसीम खान, रिजवान खान, पूर्व प्रधान लियाकत खान आदि उपस्थित रहे।

बीएसएम डिग्री कालेज में 151 यूनिट रक्तदान

जंधेड़ी: महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से जंधेड़ी चेकपोस्ट के समीप स्थित बीएसएम कालेज प्रबंधन के नेतृत्व में गीता जयंती महोत्सव के अन्तर्गत श्री कृष्ण कृपा परिवार संस्था द्वारा रक्त अर्जित किया गया। इस दौरान 151 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था बीएसएम डिग्री कालेज प्रबंधन की पहल पर श्री कृष्ण कृपा परिवार जीओ गीता युवा चेतना संस्था द्वारा विद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर लगा। डिग्री कालेज प्रबंधक ठाकुर दिवाकर विक्रम सोलकी के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनों शिक्षार्थियों एवं युवाओं ने 151 यूनिट का रक्तदान किया। रक्तकोष टीम में सहारनपुर तथा मुजफ्फरनगर की टीमों ने संयुक्त् रुप से भागीदारी कर रक्त संचित किया। कैंप में महंत मनसुख शर्मा, प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा, अनुज शर्मा, शैलेन्द्र किगर, अमित गर्ग, हिमांशी कौशिक, विभूति चैधरी, राहुल राणा, शशीकांत, मैनपाल सिंह आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी