घर में घुसकर मारपीट कर युवक को किया घायल

गागलहेड़ी में शत्रुघ्न पुरी कालोनी निवासी महिला ने कालोनी के पांच लोगो पर घर में घुसकर उसके पुत्र को लोहे की राड से मारपीट कर घायल करने व तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:07 PM (IST)
घर में घुसकर मारपीट कर युवक को किया घायल
घर में घुसकर मारपीट कर युवक को किया घायल

सहारनपुर, जेएनएन। गागलहेड़ी में शत्रुघ्न पुरी कालोनी निवासी महिला ने कालोनी के पांच लोगो पर घर में घुसकर उसके पुत्र को लोहे की राड से मारपीट कर घायल करने व तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लगी है।

पीड़ित आंचल पत्नी स्व विजय शर्मा ने थाने में दी तहरीर में अवगत कराया कि गुरुवार रात्रि में कार सवार कुछ युवक घर के बाहर होरन बजा रहे थे, जिस पर अभिषेक ने ऐतराज किया तो कालोनी निवासी युवकों ने अभिषेक पर राड व तेज धारदार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर सुनकर अभिषेक की माता उसे बचाने पहुंची तो युवकों व महिला ने आंचल के साथ भी मारपीट की। आंचल ने जितेंद्र रावत, अंकित पुत्र जितेंद्र, सलमान, शहराज व शाहीन के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।

-----------------

सी-34

मकान का लिटर गिरा, पांच लोग घायल

संवाद सूत्र, नागल: शुक्रवार को कोटा में एक जर्जर मकान का लिटर गिरने से चार महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें सीएचसी लाया गया। जहां से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। शुक्रवार करीब तीन बजे प्रवीण अपने घर मेहमान बनकर आई बहन मुरसलीना की आवभगत में लगी थी तभी अचानक उनके मकान का लिटर भरभरा कर उनके ऊपर जा गिरा, जिससे 45 वर्षीय परवीन पत्नी रिजवान, 20 वर्षीय बेटी आइशा, 52 वर्षीया बहन मुरसलीना, 28 वर्षीय भांजा उस्मान तथा उस्मान की दो वर्षीय बेटी आफिया घायल हो गए। आसपास केग्रामीण सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागल लाए, जहां से परवीन, उस्मान व आफिया को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि आइशा तथा मुरसलीना को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

chat bot
आपका साथी