तमंचे समेत एक गिरफ्तार

बिहारीगढ़ में अपराध नियंत्रण के मद्देनजर थाना पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत सूचना पर बुग्गावाला रोड से एक व्यक्ति को देसी तमंचा व एक कारतूस सहित पकड़ा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:50 PM (IST)
तमंचे समेत एक गिरफ्तार
तमंचे समेत एक गिरफ्तार

सहारनपुर, जेएनएन। बिहारीगढ़ में अपराध नियंत्रण के मद्देनजर थाना पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत सूचना पर बुग्गावाला रोड से एक व्यक्ति को देसी तमंचा व एक कारतूस सहित पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने पकड़े गए व्यक्ति का नाम हासिन पुत्र शाहिद निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर बताया है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। -संसू

क्षतिग्रस्त सड़क बनवाए जाने की मांग

नानौता : नगर के मोहल्ला सराविज्ञान स्थित कालोनी (अनारों वाला बाग) वासियों द्वारा अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर क्षतिग्रस्त हो चुकी कालोनी की सड़क को बनाए जाने की मांग की गई। बुधवार को कालोनीवासी राकेश कौशिक, बिजेन्द्र रुहेला, आदेश नामदेव, अमित भटनागर, अमित नामदेव व राजेश कुमार आदि द्वारा प्रार्थना पत्र देते हुए कहा गया कि उनकी कालोनी की सड़क लगभग बीस साल पूर्व बनी हुए हैं, जो अब क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कालोनी वासियों द्वारा सड़क को बनवाए जाने की मांग की गई। नगर पंचायत के ईओ बृजेंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि शीघ्र ही इसका सर्वे कराया जाएगा तथा बजट आने के बाद उक्त सड़क को बनाया जाएगा।

कैसे हो आनलाइन शिक्षा जब स्कूलों पर लटके हो ताले

बिहारीगढ़ : क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में डेढ़ बजे तक ताले लटक जाते है। ऐसे में बच्चों को आनलाइन शिक्षा कैसे प्रदान करा सकेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को आनलाइन शिक्षा प्रदान कराने की व्यवस्था के दावे शिक्षा विभाग कर रहा है, लेकिन क्षेत्र में इसे विपरीत ही कार्य चल रहा है। ज्यादातर परिषदीय विद्यालयों में डेढ़ बजे ही ताले लटक जाते हैं और अध्यापक अपने घरों की ओर रवाना हो जाते है। इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया जल्द ही क्षेत्र के सभी स्कूलों का निरीक्षण कर लापरवाही करने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। संसू

chat bot
आपका साथी