पंचायत चुनाव को लेकर कोताही न बरती जाए

नागल में पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद रजनीश उपाध्याय ने शनिवार को खंड विकास कार्यालय में थाना प्रभारी केपी सिंह तथा अधिकारियों से कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 07:00 PM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर कोताही न बरती जाए
पंचायत चुनाव को लेकर कोताही न बरती जाए

सहारनपुर, जेएनएन। नागल में पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद रजनीश उपाध्याय ने शनिवार को खंड विकास कार्यालय में थाना प्रभारी केपी सिंह तथा अधिकारियों से कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाए।

आगामी तीन व चार अप्रैल को नामांकन के लिए नागल ब्लॉक के 74 ग्राम पंचायत में प्रधान पद को, सदस्य पद हेतु, बीडीसी सदस्य पद हेतु नामांकन होना है। नागल थाना प्रभारी के पी सिंह एवं पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन के समय सुरक्षा में कोई खामी नजर नहीं आनी चाहिए। यदि कोई भी असामाजिक तत्व त्योहारों पर या नामांकन के समय शांति व्यवस्था को भंग करता है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उप निरीक्षक कैलाश चंद शर्मा, सचिन चौहान राजीव तोमर आदि उपस्थित थे।

जड़ौदापांडा में क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

जड़ौदापांडा: जड़ौदापांडा मुजफ्फनगर मार्ग स्थित चौधरी आशाराम डिग्री कालेज में शनिवार को तीन दिवसीय प्रतियोगिता बैडमिटन में भगत व रानी लक्ष्मी बाई टीम विजय रही। 500 मीटर की रेस में प्रथम विकास कुमार ,द्वितीय कमल सिह तृतीय शादाब विजयी रहे। कबड्डी में प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने बाजी मारी। वालीवाल में सरदार पटेल टीम विजेता रही। इस दौरान लुकमान अली, अजय कुमार, संजय कुमार, रोहित राणा, मोनिका, आदित्य आदि मौजूद रहे।

वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

गंगोह : श्री राम बाग सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जो शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्या ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए छात्र-छात्राओं के उच्जवल भविष्य की कामना की। प्रबन्ध समिति सदस्यों ने भी बच्चों को बधाई देते हुए अध्यापक, स्टाफ व छात्र-छात्राओं को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।

---------

होली की कथा का मंचन किया

गंगोह : होली पर्व के उपलक्ष में नामदेव पब्लिक स्कूल में होली के महत्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्य रजनी राजपूत, सचिन शर्मा, पंकज नामदेव, अरविद शर्मा, मनोज कौशिक ने मां सरस्वती के आगे दीप जला कर किया। इस अवसर पर होली की कथा का मंचन किया गया। शिक्षकों ने विचार व्यक्त किए। भजनों का गायन भी किया गया। नेहा शर्मा अंजू, रेखा शर्मा, रू चि राजपूत, रू चि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी