सरकारी ठेके पर छापा, अवैध शराब व खाली पव्वे बरामद

बेहट थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नौगांवा स्थित देसी शराब के ठेके पर पुलिस आबकारी व अभिसूचना विग की टीम ने छापा मारा जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब के अलावा खाली पव्वों ढक्कन व सील के साथ यूरिया आदि भी बरामद हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:37 PM (IST)
सरकारी ठेके पर छापा, अवैध शराब व खाली पव्वे बरामद
सरकारी ठेके पर छापा, अवैध शराब व खाली पव्वे बरामद

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नौगांवा स्थित देसी शराब के ठेके पर पुलिस आबकारी व अभिसूचना विग की टीम ने छापा मारा, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब के अलावा खाली पव्वों ढक्कन व सील के साथ यूरिया आदि भी बरामद हुआ। टीम ने मौके से दो कारें, नकदी व मोबाइल कब्जे में लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया। दर्ज मुकदमों में छह लोगों को नामजद किया गया है।

थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ²ष्टिगत रखते हुए नौगांवा देसी शराब के ठेके पर छापा मारा गया, जिसमें पुलिस ने मौके से 52 पेटी अवैध शराब के पव्वे, तीन पेटी शराब, बोरों में भरे 833 पव्वे, सात लीटर अवैध शराब, तीन किलो यूरिया, 159 पव्वों के ढक्कन व सील, 7732 रुपये नकद, एक इनोवा व इंडिगो कार बरामद की।

पुलिस ने मौके से दो अंकुर पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम बेलका व अरविद पुत्र रूप राम निवासी ग्राम पथरवा कोतवाली बेहट को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर अमरदीप लाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें अनुज्ञापी सहित छह लोगों को नामजद किया गया है। नामजद किए गए लोगों में सोनू पुत्र हेम सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर हजरत पुर बुधवा शहीद थाना बुग्गावाला हरिद्वार, राजीव पुत्र केहर सिंह नौगांवा, अंकुश पुत्र देवेंद्र सिंह व ओमपाल पुत्र विशंभर सिंह निवासी ग्राम बेलका कोतवाली बेहट के नाम शामिल है। शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने वाली इस टीम में आबकारी निरीक्षक प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, उपेंद्र कुमार, पुलिस उप निरीक्षक अजय गौड़, सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह आदि शामिल थे।

बाइक सवार से पकड़ी तस्करी की दस पेटी शराब

सरसावा: थाना सरसावा द्वारा लगातार शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने फिर एक बाइक सवार से हरियाणा से तस्करी करके बेचने के लिए लाई जा रही दस पेटी देशी शराब बरामद कर तस्कर को जेल भेजा। पुलिस के मुताबिक तस्कर सरसावा थाना का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर थाना में विभिन्न धाराओं मे करीब आठ मुकदमे पहले से ही दर्ज है ।

रविवार को थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने थाना के हिस्ट्रीशीटर गांव नवादा निवासी इकबाल पुत्र मंगता से बाईक द्वारा हरियाणा से तस्करी कर बेचने के लिए लाई जा रही दस पेटी देशी हरियाणा मार्का तथा पाच लीटर अपमिश्रित शराब एक किलो यूरिया बरामद किया। पकडा गया शातिर है जिस पर सरसावा में आठ मुकदमे पहले से दर्ज है जबकि तस्कर पर अन्य थानों में मुकदमों के बारे मे जानकारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी