जिला बाक्सिंस में दिखाई प्रतिभा

सहारनपुर : खेल निदेशालय उप्र के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:21 PM (IST)
जिला बाक्सिंस में दिखाई प्रतिभा
जिला बाक्सिंस में दिखाई प्रतिभा

सहारनपुर : खेल निदेशालय उप्र के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जमकर हाथ दिखाए। स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के विभिन्न भार वर्गों में रोहन, अहद गौर, व्योम पुंडीर, डेविड, अंश गौतम, आसिफ, गौरव कुमार, वंश कुमार, नवदीप मौर्या, सागर राठी, सनम, आदित्य, कार्तित, लविश मान, आयूष गौतम, व शिवम ने प्रथम स्थान पाया। इसके अलावा सागर रोहिला व फरहान मलिक, अर्पण व कृष्ण कुमार, बादल व शुभम, शिवम कुमार व करण कुमार, अंग्रेज त्यागी व शिवम देव, अक्षय कुमार व वैभव चौधरी, हर्षित ¨सह व योगेश पुंडीर, वेदव्रत व प्रशांत, हर्षित शर्मा व देवेन्द्र, प्रियांशु व विवेक राणा, आर्यन कुमार व लवकुश, विवेक व कुनाल, अंश राठी व विशा, आर्यन, शुभ खोकर व कन्हैया क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान विशाल मंसूरी, अनुज कुमार, प्रवीन कुमार, आर्यन, प्रताप सैनी, दीपक कुमार, रोहित व प्रवीन यादव का विशेष योगदान रहा। बाद में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रदेश महिला खो-खो व वालीबाल के ट्रायल्स आयोजित

सहारनपुर : खेल निदेशालय उप्र के तत्वावधान में बरेली में होने वाली राज्य स्तरीय महिला प्रतियोगिता के लिए खो-खो व बालीबाल टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल्स का आयोजन स्टेडियम में किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि जिला टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया उनमें काजल, कनुप्रिया, अलका, विशाखा, सीमा, वर्षा, शिवानी, आरती, छाया, दीपशिखा व नेहा है। वालीवाल में मानसी चौधरी का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी मुजफ्फरनगर में होने वाले मंडलीय ट्रायल्स में शामिल होंगे। इस दौरान काशी नरेश यादव, पुष्कर ¨सह, रूबी, विद्या सरोहा, लाल धर्मेन्द्र प्रताप का विशेष योगदान रहा। जिला हैंडबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

जासं, सहारनपुर : खेल निदेशालय उप्र के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम में किया गया। विधिवत शुभारंभ के बाद प्रतियोगिता में जिले की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज जंधेडा प्रथम स्थान पर रहा। जबकि आशा मार्डन इंटरनेशनल स्कूल दूसरे व सेंट मैरी स्कूल सरसावा व न्यू ईरा स्कूल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायकों में देवेन्द्र भार्गव, अमित चौधरी, मनोज पंवार, रामकुमार व रविकांत धीमान रहे।

chat bot
आपका साथी