अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा की चुनावी प्रक्रिया को सरगर्मी तेज

अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा के चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। शुक्रवार को पूर्व विधायक मनोज चौधरी व पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा ने अलग-अलग पत्रकार वार्ता कर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की। वहीं कई गंभीर आरोप भी लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:13 PM (IST)
अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा की चुनावी प्रक्रिया को सरगर्मी तेज
अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा की चुनावी प्रक्रिया को सरगर्मी तेज

सहारनपुर, जेएनएन। अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा के चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। शुक्रवार को पूर्व विधायक मनोज चौधरी व पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा ने अलग-अलग पत्रकार वार्ता कर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की। वहीं कई गंभीर आरोप भी लगाए।

अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा गोचर महाविद्यालय, गोचर बीएड कालेज, गोचर बीपीएड कालेज, गुर्जर आइटीआइ, सरदार पटेल इंटर कालेज सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं को संचालित करती है। इसके हरियाणा, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में लगभग 12000 सदस्य हैं। पांच साल में सभा का चुनाव होता है इसके लिए 17 अक्टूबर चुनाव तिथि चुनाव अधिकारी डा. जयमल सिंह ने घोषित की है।

पहले चुनाव वर्तमान अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह और पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा मैदान में होते थे। लेकिन इस बार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने भी चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है।

शुक्रवार को मोहल्ला गंगाराम में प्रेसवार्ता कर पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा समाज की सम्मानित संस्था है, जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती है लेकिन अब इसमें कुछ अनियमितताएं देखने में आई हैं। बहुत से मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटा दिए गए हैं। जो संस्था और समाज के हित में नहीं है। इस विषय में उन्होंने उच्चाधिकारियों को पत्र से सूचित किया था। जिसके सापेक्ष सहायक रजिस्ट्रार फ‌र्म्स सोसायटी एवं चिट्स सहारनपुर द्वारा संस्था को पत्र भेजकर चुनाव प्रक्रिया को रोकने तथा एजेंडा रजिस्टर, कार्यवाही रजिस्टर, सदस्यता रजिस्टर, सदस्यता रसीद बुक, कैश बुक, बैंक पासबुक आदि प्रस्तुत करने को कहा गया है।

सूची से हटाए नामों को शामिल करना प्राथमिकता

शुक्रवार को रविद्र चौधरी के आवास पर हुई पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक महीपाल सिंह माजरा, वरिष्ठ नेता राज सिंह माजरा, चौधरी ईश्वर पाल सिंह ने समर्थकों के साथ कहा की सभा से जिन सदस्यों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं उन नामों को सूची में शामिल कराकर ही चुनाव लड़ा जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा वर्तमान कमेटी नियम विरुद्ध कुछ खातों को गलत तरीके से संचालित करना चाहती थी लेकिन प्राचार्य के कारण यह न हो सका है। उन्होंने कहा चुनाव से पूर्व जिन सदस्यों की सदस्यता को समाप्त किया गया है। उन्हें फिर से शामिल किया जाए। उन्होंने अपने गुट की ओर से अध्यक्ष पद पर चौधरी ऋषिपाल सिंह एडवोकेट बागाखेड़ी व मंत्री पद पर शेर सिंह नलहेड़ा गुर्जर को प्रत्याशी घोषित किया।

घोषित तिथि के अनुसार ही होंगे चुनाव: जयमल सिंह

रामपुर मनिहारान: अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा के चुनाव अधिकारी डा. जयमल सिंह ने कहा कुछ लोग बाहर भ्रामक प्रचार कर चुनाव पर रोक लगाने की अफवाह फैला रहे हैं। अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा के चुनाव पर कोई रोक नहीं लगी है सभी चुनावी कार्यक्रम पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे तथा सभी चुनावी प्रक्रिया नियम के अनुरूप ही की जा रही है।

chat bot
आपका साथी