रक्त के अभाव में न जाए किसी की जान: परम बत्रा

सहारनपुर: हैंडस टू केयर संस्था के अध्यक्ष परम बतरा ने कहा कि सोसायटी रक्तवीरों की सं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:59 PM (IST)
रक्त के अभाव में न जाए किसी की जान: परम बत्रा
रक्त के अभाव में न जाए किसी की जान: परम बत्रा

सहारनपुर: हैंडस टू केयर संस्था के अध्यक्ष परम बतरा ने कहा कि सोसायटी रक्तवीरों की संस्था है, जो पिछले कई वर्षो से लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक कर रही है।

परम बतरा ने बताया कि यदि किसी पदाधिकारी को कोई फोन या मैसेज आता है कि इस ग्रुप का ब्लड चाहिए तो उससे जाति या धर्म नहीं पूछा जाता बल्कि उसे कितना यूनिट रक्त चाहिए और कौन से अस्पताल में पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि संस्था समय-समय पर लंगर के आयोजन भी कराती है। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवडियों के लिए सहायता शिविर, गुरु पर्व के नगर कीर्तन में संगत के लिए नाश्ते की व्यवस्था की जाती है। परम बतरा ने कहा कि रक्त के अभाव में किसी गरीब की जान न जाए यही संस्था का लक्ष्य है। इसके लिए 12 महीनों में 24 रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि लोगों के सेवा के लिए एक साफ्टवेयर लांच करने जा रही है जिसके माध्यम से जरुरतमंद लोगों को समय से रक्त उपलब्ध हो सके। इस मौके पर संस्था महासचिव कवल लूथरा, कोषाध्यक्ष विजयदत्ता, उपाध्यक्ष हन्नी वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रणदीप पुंडीर, सुनील सूरी, संरक्षक संत कमल किशोर, अवनीत कौर, सुमित मलिक, ¨टकू अरोड़ा, गुरबेज ¨सह, योगेंद्र ¨सह राणा, जया भटटी, पूजा गिलहोत्रा, मो. जुनैद, गगन कोली, पियूष, रक्तदान करने वालों में अंश मित्तल, परमिल पुरिया, जितेंद्र पाल ¨सह, सचित अरोड़ा, नितिन नामदेव, शिवम वर्मा, राघव धवन, दीपक रहेना, हिमांशु सैनी, चेतन टक्कर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी