प्रतियोगिता में भरत, रिदा, कीर्ति, इशा, सप्तऋषि-डे व सागर अव्वल

आइटीसी में आयोजित चित्रकला में भरत रिदा कीर्ति इशा तथा निबंध प्रतियोगिता में सप्तऋषि-डे व सागर ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:57 PM (IST)
प्रतियोगिता में भरत, रिदा, कीर्ति, इशा, सप्तऋषि-डे व सागर अव्वल
प्रतियोगिता में भरत, रिदा, कीर्ति, इशा, सप्तऋषि-डे व सागर अव्वल

सहारनपुर, जेएनएन। आइटीसी में आयोजित चित्रकला में भरत, रिदा, कीर्ति, इशा तथा निबंध प्रतियोगिता में सप्तऋषि-डे व सागर ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

रविवार को खलासी लाइन सरदार पटेल मार्ग स्थित आइटीसी के सभागार में प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्रांच मैनेजर मनोज शुक्ला ने किया। प्रतियोगिता में शामिल 360 छात्र-छात्राओं ने मनमोहक चित्रों में कल्पना के रंग भरे। प्रतियोगिता के ग्रुप-ए में भरत-प्रथम, आमरा-द्वितीय, अयात नदीम खान तृतीय रहे। नित्या सिंह व देवांश कश्यप को सांत्वना पुरस्कार मिला। ग्रुप-बी में रिदा अली-प्रथम, निशांत-द्वितीय, श्रेया सैनी-तृतीय रहे। अहाना व ताहा नसीम को सांत्वना पुरस्कार मिला। ग्रुप सी में कीर्ति कश्यप प्रथम, वंशिका पराशर-द्वितीय, मुस्कान अंसारी तृतीय रहे। जाहन्वी व मुस्कान सैन को सांत्वना पुरस्कार मिला। ग्रुप-डी में इंशा जावेद-प्रथम, विशाल सिंह-द्वितीय, हर्षिता शर्मा तृतीय रहे। सुरभि शर्मा व तोयबा अंसारी को सांत्वना पुरस्कार मिला। निबंध प्रतियोगिता के ग्रुप-सी में सप्तऋषि डे-प्रथम, अमरीतानशु तिवारी-द्वितीय, कुशाग्र जैन तृतीय रहे। ग्रुप-डी में सागर-प्रथम, अक्षय वासुदेव-द्वितीय, हिमानी-तृतीय रही। विजेताओं को ब्रांच मैनेजर मनोज शुक्ला ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्णायकों में आशु गर्ग, शैफाली जैन, अनीता शर्मा, फाल्गुनी शामिल रहे। आयोजन में मैनेजर विनीत आचार्य व यूनियन के जनरल सेक्रेटरी धर्मवीर का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी