भरत ने 15वीं बार किया रक्दान

फैमिली आफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट से जुड़े रक्तदाता कभी भी किसी भी हालत में रेयर रक्त समूह की कमी नहीं होने देते।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:50 PM (IST)
भरत ने 15वीं बार किया रक्दान
भरत ने 15वीं बार किया रक्दान

सहारनपुर, जेएनएन। फैमिली आफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट से जुड़े रक्तदाता कभी भी किसी भी हालत में रेयर रक्त समूह की कमी नहीं होने देते। एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज के माता-पिता दुर्लभ रक्त समूह ए-नेगेटिव न मिलने के कारण परेशान थे। पीड़ित परिवार का संपर्क जैसे ही एफबीडी परिवार के अध्यक्ष पंकज पांचाल से हुआ उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्लभ रक्त समूह के रक्तदाता भरत कोहली को तुरंत ब्लड बैंक भेजा। कोहली के रक्तदान से मरीज को जीवन दान मिला।

भरत कोहली ने बताया कि उनका रक्त समूह बहुत ही रेयर है और इसी कारण मांग पर ही वह रक्तदान करते हैं। कोहली ने 15वीं बार रक्तदान कर एक मरीज के जीवन में नवज्योति का संचार किया।

श्री गुरु तेग बहादुर सिंह सभा ने निकाली प्रभात फेरी

बिहारीगढ़ : श्री गुरु तेग बहादुर सिंह सभा के तत्वाधान में श्री गुरु गोविद सिंह जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली गई। श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के सेक्रेटरी सरदार जगत सिंह सिद्धू ने बताया की श्री गुरु गोविद सिंह जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 8 जनवरी से 18 जनवरी तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बिहारीगढ़ में 18 ,19, 20, जनवरी को यह पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। 19 जनवरी को एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बाहर से गतका पार्टी, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम बैंड की आकर्षक झांकियां अमृतमयी गुरुवाणी सुनने को मिलेगी। उसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरतेगा।

chat bot
आपका साथी