समझदार बनें, करें नियमों का पालन ..तभी हारेगा कोरोना

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं जिन्हें कुछ लोग ताक पर रखकर अपना काम-काज कर रहे हैं। ऐसे लोगों के कारण ही रोजाना कोरोना के इक्का- दुक्का मरीज मिल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:12 PM (IST)
समझदार बनें, करें नियमों का पालन ..तभी हारेगा कोरोना
समझदार बनें, करें नियमों का पालन ..तभी हारेगा कोरोना

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं, जिन्हें कुछ लोग ताक पर रखकर अपना काम-काज कर रहे हैं। ऐसे लोगों के कारण ही रोजाना कोरोना के इक्का- दुक्का मरीज मिल रहे हैं। यदि यह लोग भी नियमों का पालन शुरू कर दें तो जिला कोरोनामुक्त जल्द ही हो जाएगा। हालांकि अभी मरीज भी कम ही बचे हुए हैं। बाजारों में हो रही भीड़ के बीच में कुछ ऐसे लोग घुस रहे हैं, जो बिना मास्क के होते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। हालांकि एसएसपी डा. एस चन्नपा का कहना है कि लापरवाह लोगों के चालान काटे जा रहे हैं। गुरुवार को भी कुछ चालान काटे गए। घंटाघर पर चला चेकिग अभियान

गुरुवार को घंटाघर पर कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिए शहर कोतवाली पुलिस ने वाहनों की चेकिग की। इस दौरान वाहन स्वामियों को बताया गया कि कार में तीन से अधिक लोग न बैठें। बाइक पर एक ही व्यक्ति रहे। इसके अलावा आटो में भी तीन और ई-रिक्शा में भी तीन लोग ही रहें। आटो और ई-रिक्शा वालों को निर्देश दिए गए कि यदि कोई बिना मास्क के उनके वाहन में बैठता है तो उसे बैठने न दिया जाए। रोडवेज बस स्टैंड पर नहीं थम रही लापरवाही

शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर लगातार लापरवाही हो रही है। यहां पर बसों में सामान बेचने वाले लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। बसों में सवारियों को ठूस-ठूसकर भरा जा रहा है। इसके अलावा बसों में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है। यहां पर आने वाली सवारियों से शारीरिक दूरी का पालन नहीं कराया जा रहा है। सब्जी मंडी में भी उमड़ रही भीड़

शहर की सब्जी मंडी में सुबह के सात बजे से ही भीड़ उमड़नी शुरू हो जाती है। यहां पर पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए लोग अपने मुताबिक काम कर रहे हैं। हर दुकान के सामने भीड़ लग रही है। कुछ दिन पहले 12 दुकानों के चालान काटे गए थे, लेकिन अब फिर से यहां पर हालात खराब हैं।

chat bot
आपका साथी