श्रीरामलीला मंचन के लिए बल्ली पूजन

गागलहेड़ी में श्रीराम लीला मंचन के लिए मंच निर्माण कार्य भूमि व बल्ली पूजन के साथ आरम्भ किया गया। समिति अध्यक्ष मोहन लाल मेहंदीरत्ता ने बताया कि 30 सितम्बर को श्रीराम लीला मंचन का शुभारंभ होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:20 PM (IST)
श्रीरामलीला मंचन के लिए बल्ली पूजन
श्रीरामलीला मंचन के लिए बल्ली पूजन

सहारनपुर, जेएनएन। गागलहेड़ी में श्रीराम लीला मंचन के लिए मंच निर्माण कार्य भूमि व बल्ली पूजन के साथ आरम्भ किया गया। समिति अध्यक्ष मोहन लाल मेहंदीरत्ता ने बताया कि 30 सितम्बर को श्रीराम लीला मंचन का शुभारंभ होगा। सभी प्रोग्राम शासन की गाइड लाइन के अनुसार किये जायेंगे। मंगलवार दोपहर सब्जी मंडी में श्रीराम लीला मंचन के लिए बल्ली पूजन समिति अध्यक्ष मोहन लाल मेहंदीरत्ता व संयोजक महेंद्र धीमान ने कराया। उन्होंने बताया कि पुरातन परम्परा के अनुसार श्रीराम लीला मंचन 30 सितम्बर से आरम्भ किया जाएगा। मंच निर्माण कार्य बालेश व उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है। निर्देशक राजेश कपिल, संजय यादव, जगदीश कश्यप, दिनेश पाल, मुकेश गोयल, पवन दुआ, कार्तिक जैन, सोमपाल कश्यप, जौहरी जैन, विपिन पाल, प्रवीण कश्यप, सतीश धीमान, कुलदीप कश्यप, शिव कुमार, शिव प्रताप राणा, राजपाल शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष जसबीर यादव आदि मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों में रामलीला देखने के लिए उत्साह बना हुआ है।

भैंसा बुग्गी चालक को डंपर ने कुचला, मौत

पठेड़: थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव टोडरपुर निवासी मनोज पुत्र सतीश मंगलवार सुबह वह भैंसा बुग्गी लेकर आल्हणपुर जा रहा था। जैसे ही वह दौलतपुर पहुंचकर पानी पीने को बुग्गी से उतरा तो पीछे से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। गंभीर हालत में उसे सूचना पर पहुंचे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई।

टोडरपुर भूखड़ी के छह विद्यार्थियों ने की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण

पठेड़: गांव टोडरपुर भूखड़ी के रक्षित पवार, मोंटी पवार, भूमिका पवार , ऋतिक कुमार, अनुभव, जयदेव सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय सहारनपुर में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी