श्री गुरुसिंह सभा के बलबीर सिंह धीर अध्यक्ष बने

श्री गुरुसिंह सभा की नवनिर्वाचित अंतरिम कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से सरदार बलबीर सिंह धीर को अध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंतरिम कमेटी सदस्यों व स्कूल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को प्रमाणपत्र दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:19 PM (IST)
श्री गुरुसिंह सभा के बलबीर सिंह धीर अध्यक्ष बने
श्री गुरुसिंह सभा के बलबीर सिंह धीर अध्यक्ष बने

सहारनपुर, जेएनएन। श्री गुरुसिंह सभा की नवनिर्वाचित अंतरिम कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से सरदार बलबीर सिंह धीर को अध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष, अंतरिम कमेटी सदस्यों व स्कूल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को प्रमाणपत्र दिए।

मंगलवार को गुरुद्वारा रोड स्थित श्री गुरुसिंह सभा में निर्वाचित अंतरिम कमेटी के सदस्यों की बैठक तहसीलदार सदर तपन मिश्रा द्वारा बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से सरदार बलबीर सिंह धीर को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया। तहसीलदार सदर ने अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह धीर, अंतरिम कमेटी व स्कूल के निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को प्रमाणपत्र सौंपे। पूर्व प्रधान सरदार जसवीर सिंह बग्गा ने प्रधान सरदार बलबीर सिंह धीर को सरोपा देकर सम्मानित किया। बैठक में नवनिर्वाचित सदस्य डा. स्वर्णजीत सिंह, डा. चरणजीत सिंह आनंद, प्रीतपाल सिंह जुनेजा, दलजीत सिंह कोचर, तरनजीत सिंह सन्नी बग्गा, पुरुषोत्तम सिंह, प्रभजोत सिंह, जसविदर सिंह, हरजस बग्गा, सुजसबीर सिंह, रनजीव सिंह हरजी, प्रीतम सिंह पप्पी, रमनदीप सिंह सेठी, गुरविदर सिंह कालरा, बलवीर सिंह चावला, प्रीतसिंह बत्रा, अमरजीत सिंह, प्रमिद्र सिंह रिकी कोहली, परमवीर सिंह, इंद्रपाल सिंह, परमजीत सिंह प्रेमी, सुरेंद्रपाल सिंह, रुपिद्र पाल सिंह, आशुदीप सिंह, रनदीप सिंह बत्रा, अरविद्रपाल सिंह चावला, इंद्रजीत सिंह खालसा, कंवरजीत सिंह चावला, जसवंत सिंह बत्रा के अलावा तीनों स्कूलों के प्रबंधक सरदार गुरमीत सिंह हन्नी, दीदार सिंह सेठी एवं गुरमीत सिंह शंटी के अलावा निर्वाचित सदस्य मौजूद रहे।

व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष ने किया 7 सड़कों का लोकार्पण

सहारनपुर: सपा व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक संजय गर्ग ने महानगर में विधायक निधि योजना से निर्मित सात सड़कों को विधिवत लोकार्पण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय गर्ग ने कहा कि नगर में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज किसान, व्यापारी व मजदूर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास को लोग भुला नहीं पाए है। प्रताप नगर, सरदार कालोनी, रामनगर पठानपुरा, न्यू गोपाल नगर, जनकनगर, अहमद नगर, माहीपुरा आदि क्षेत्रों में सीसी सड़क व नालियों के निर्माण का लोकार्पण किया। इस दौरान आजम शाह, परीक्षित वर्मा, गुलशन कपूर, मुस्तकीम राणा, रतन यादव, हरपाल सिंह वर्मा, राकेश वर्मा, राहुल शर्मा, चौ. गुलजार, हाजी नईम, सादा कुरैशी, राजवी, अन्नू वर्मा, आसिफ प्रधान, जयसिंह बर्मन, सोनू त्यागी नरेश पांचाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी