दलितों व शोषितों के मसीहा थे डा. भीमराव आंबेडकर : निम

नागल में रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर ने जीवनभर समाज को जगाने का काम किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:30 PM (IST)
दलितों व शोषितों के मसीहा थे डा. भीमराव आंबेडकर : निम
दलितों व शोषितों के मसीहा थे डा. भीमराव आंबेडकर : निम

सहारनपुर, जेएनएन। नागल में रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर ने जीवनभर समाज को जगाने का काम किया। वे गरीबों, दलितों, शोषितों, पिछड़ों के मसीहा थे ।

पहाड़पुर में बाबा साहब के सम्मान में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निम ने कहा कि कुछ सियासी पार्टियां व व्यक्ति बाबा साहब के नाम पर राजनीतिक लाभ तो उठाते हैं, मगर उनकी शिक्षाओं से कोसो दूर हैं। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने की दिशा में अग्रसर हैं।

रामपुर मनिहारान ब्लाक प्रमुख विजय पाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नाथीराम सैनी, अशोक शर्मा, सुभाष सैनी, नकलीराम सैनी जेई, फिऱो•ा मलिक, पूर्व प्रधान इश्कलाल, जोगेंद्र सैनी, अब्दुल सत्तार उर्फ कल्लू, डा. प्रेमचंद, बीडीसी अरविद कुमार, अजय कुमार, सुधीर कुमार, शकील अहमद, मांगेराम सैनी, नरेंद्र सैनी, बिजेंद्र सिंह, सोनू, विक्की, पंकज कुमार, संदीप सैनी, प्रदीप, सुनील आदि मौजूद रहे।

ट्रांसफार्मर से तेल निकालने वाले तीन चोर पकड़े

बिहारीगढ़: थाना पुलिस ने सूचना पर कुरडी खेड़ा पेट्रोल पंप के निकट से ट्रांसफार्मर से तेल निकालने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्हें थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि बीती रात उन्हें सूचना मिली थी कि तीन चोर ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के फिराक में हैं, जो गबालियो मार्ग से जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस कुरडी खेड़ा पेट्रोल पंप के निकट पहुंची, जहां तीनों चोर कार से आ रहे थे। उनके पास से 50 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल वह एक मारुति कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है जिन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया पकड़े गए इरफान पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम बेड़ा संदल सिंह थाना फतेहपुर, पवन पुत्र शिवचरण चौहान निवासी ग्राम बेड़ा संदल सिंह थाना फतेहपुर, वह समीम पुत्र रहीम शाह निवासी ग्राम दतौली मुगल थाना फतेहपुर, को 50 लीटर ट्रांसफार्मर के तेल सहित गिरफ्तार किया है तथा पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह यह तेल किसानों को डीजल के रूप में बेचते थे, जिन्हें जेल भेज दिया है ।

chat bot
आपका साथी