शारदीय नवरात्र मेले के समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताया सभी का आभार

बेहट में सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी पर प्रथम नवरात्र से शुरू हुए शारदीय नवरात्र मेले का बुधवार की शाम समापन हो गया। समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी एसडीएम दीप्ति देव यादव व सीओ रामकरण सिंह ने आयोजन में सहयोग करने के लिए प्रशासन पुलिस एवं अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:04 PM (IST)
शारदीय नवरात्र मेले के समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताया सभी का आभार
शारदीय नवरात्र मेले के समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताया सभी का आभार

जेएनएन, सहारनपुर। बेहट में सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी पर प्रथम नवरात्र से शुरू हुए शारदीय नवरात्र मेले का बुधवार की शाम समापन हो गया। समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, एसडीएम दीप्ति देव यादव व सीओ रामकरण सिंह ने आयोजन में सहयोग करने के लिए प्रशासन, पुलिस एवं अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशेष सहयोग करने वाले सरकारी व गैर सरकारी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अनौपचारिक रूप से मेले का समापन दूसरे एवं अंतिम मुख्य पर्व दुर्गा चतुर्दशी तिथि मंगलवार को हो गया था। लेकिन परंपरा के अनुसार पूर्णिमा को इस मेले की आयोजक जिला पंचायत द्वारा औपचारिक रूप से समापन समारोह आयोजित करती है। इसी क्रम में बुधवार शाम यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रशासन, पुलिस तथा आयोजन में सहयोग करने वाली संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेला आयोजन के बीच में ही मौसम का रूख खतरनाक हो जाने के कारण यह आयोजन चुनौती पूर्ण हो गया था। लेकिन सभी ने अपना दायित्व निभाने में कोई कमी नहीं की, जिसके चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उन्होंने एसडीएम व सीओ का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके निर्देशन में मेला प्रभारी व अन्य सभी ने बड़ी लगन से अपना दायित्व निभाया। जिला पंचायत की ओर से वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं। एसडीएम व सीओ ने भी अपने संबोधन में सभी अधिनस्थों की प्रशंसा की ओर कहा कि सभी ने अपनी जिम्मेदारी का बखुबी निभाया इसलिए सभी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी डा. सुमन लता ने भी सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख बिजेन्द्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य हसराज गौतम, चौधरी ताहिर हसन, भाजपा के दुबे सिंह कांबोज, ब्लाक प्रमुख विश्वास चौधरी, बोकी राणा, मेला प्रभारी विध्याचल तिवारी, देवेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार राजू, यशपाल चौधरी, सुखपाल चौधरी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी