शहीद निशांत की स्मृति में कला प्रतियोगिता

मानव कल्याण ट्रस्ट महिला मंडल द्वारा शहीद निशांत शर्मा की स्मृति में कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता की तीन केटेगिरी में 150 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। पुरस्कार वितरण 27 मार्च को किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:29 PM (IST)
शहीद निशांत की स्मृति में कला प्रतियोगिता
शहीद निशांत की स्मृति में कला प्रतियोगिता

सहारनपुर, जेएनएन। मानव कल्याण ट्रस्ट महिला मंडल द्वारा शहीद निशांत शर्मा की स्मृति में कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता की तीन केटेगिरी में 150 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। पुरस्कार वितरण 27 मार्च को किया जाएगा।

रविवार को शारदानगर स्थित सभागार में प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 1 से 5 का विषय था कि कोई एक फल-फूल, उगता सूरज तथा मेरा स्कूल। कक्षा 6-8 का विषय था नशाबंदी, कोरोना से बचाव, वायु प्रदूषण तथा स्वच्छता अभियान तथा कक्षा 9-12 में विषय रहा जल संरक्षण, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। इस दौरान शहीद के भाई ऋषभ शर्मा, स्वर्ण सखूजा, राजकुमार सिंह, राजकुमार जग्गा, मुकेश तलवार, मुकेश गुप्ता, रविद्रनाथ शर्मा, रामपाल सिंह, महिला मंडल अध्यक्ष क्षमा शर्मा, सचिन टीना तलवार, राधा उप्पल, ममता रानी, मुकेश देवी, सर्वेश पुंडीर, पवित्रा का सहयोग रहा। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 27 मार्च को लक्ष्मण सिंह कालोनी में किया जायेगा।

हर्षोल्लास से मनाया संत रविदास का जन्मोत्सव

सहारनपुर : संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर सेवा संस्था के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज का 644वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। बैंडबाजों ने धार्मिक धुनों से वातावरण धर्ममय बना दिया।

रविवार को कोरी माजरा स्थित गुरु रविदास मंदिर में सुबह पूजन किया गया। मुख्य अतिथि बसपा के उत्तराखंड प्रदेशाध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि गुरु रविदास व गुरु समनदास जी के ज्ञान को ग्रहण करने की आवश्यकता है। कुलदीप सिंह बालियान ने समाज को शिक्षित एवं जागरूक होने की आवश्यकता बताई। जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ने गुरु रविदास के ज्ञान को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। रणधीर सिंह बेनीवाल, राजकुमार सिंह, पदम सिंह, राजेंद्र कुमार फौजी, कर्ण सिंह, बाबूराम, सतपाल सिंह, किरतपाल, आदेश कुमार, राकेश कुमार, सतीश कुमार, सूरज कुमार, रामपाल, आशु कुमार, दीपक कटारिया, आशीष कटारिया, पंकज कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी