अनुसूचित जाति के लोगों के स्वरोजगार को आवेदन आमंत्रित

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए स्वरोजगार को आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:56 PM (IST)
अनुसूचित जाति के लोगों के स्वरोजगार को आवेदन आमंत्रित
अनुसूचित जाति के लोगों के स्वरोजगार को आवेदन आमंत्रित

सहारनपुर, जेएनएन। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए स्वरोजगार को आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

योजना में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अधिकतम 10 हजार रुपये का अनुदान एवं परियोजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी ऋण चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर दिया जा रहा है, जिसकी वसूली 36 मासिक किस्तों में की जाएगी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी एके सिंह ने बताया कि सरकार ने हिन्दू धोबी समाज के व्यक्तियों की भांति अनुसूचित वर्ग की सभी जातियों, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। वह लांड्री एवं ड्राइक्लीनिग योजना का व्यवसाय करना चाहता है, उसे 2.16 लाख रुपये एवं 1.00 लाख की परियोजनाओं के लिए ऋण दिया जाता है। योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपये का अनुदान एवं दो लाख 60 हजार रुपये तथा 90 हजार का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है। अनुसूचित जाति के पात्र जो विभिन्न प्रदेशों से वापस आ रहे हैं। ऐसे व्यक्ति किसी भी कार्यदिवस में आकर सात नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी