वैक्सीनेशन के दौरान एएनएम को महिला ने मारा थप्पड़

जड़ौदापांडा के बेहड़ा गांव में वैक्सीनेशन के दौरान गांव की एक महिला द्वारा एएनएम को थप्पड़ जड़ देने पर बबाल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:30 PM (IST)
वैक्सीनेशन के दौरान एएनएम को महिला ने मारा थप्पड़
वैक्सीनेशन के दौरान एएनएम को महिला ने मारा थप्पड़

सहारनपुर, जेएनएन। जड़ौदापांडा के बेहड़ा गांव में वैक्सीनेशन के दौरान गांव की एक महिला द्वारा एएनएम को थप्पड़ जड़ देने पर बबाल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। बताया जाता है कि एएनएम द्वारा वैक्सीनेशन का बहिष्कार किया जायेगा। विभाग के द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

वैक्सीन लगाने की सूचना मिलने के उपरंात थाना क्षेत्र गांव बहेड़ा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुद्धवार की सुबह से ग्रामीणों की भीड लगनी शुरू हो गई । देखते ही देखते प्राथमिक विद्यालय बेहडा में ग्रामीणों का जमवाडा लग गया। कोरोना काल का हवाले देते हुए एएनएम द्वारा ग्रामीणों को लाईन लगाने के लिए कहा गया तो वहां पर एकत्र भीड़ आगबूला हो गई। इसी दौरान एक महिला ने एएनएम को थप्पड जड दिया। जिसे लेकर बबाल हो गया। बबाल बढाता देखते हुए ग्राम प्रधान रमेश पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए वैक्सीनेशन शुरू कराया। बताया जाता है कि एएनएम कल से वैक्सीनेशन नही करेगी। उधर इस मामले को लेकर सीएचसी नानौता में घटों बैठक चलने के उपरांत बडगांव थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की । इस मामले में सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार का कहना है कि ़थाने में तहरीर दे दी गई है। उधर इस मामले में कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रवेज कुमार का कहना है कि लिखित में तहरीर नही आई है। फिर भी आरोपी महिला के पति को हिरासत में लिया गया है। उधर इस मामले में जिम्मेदार लोग समझौता कराने के प्रयास कर रहे है।

chat bot
आपका साथी