एसडीएम की कार्यशैली को लेकर अधिवक्ताओं ने किया काम का बहिष्कार

रामपुर मनिहारान में तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीम की कार्यशैली पर रोष प्रकट किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:41 PM (IST)
एसडीएम की कार्यशैली को लेकर अधिवक्ताओं ने किया काम का बहिष्कार
एसडीएम की कार्यशैली को लेकर अधिवक्ताओं ने किया काम का बहिष्कार

सहारनपुर, जेएनएन। रामपुर मनिहारान में तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीम की कार्यशैली पर रोष प्रकट किया गया है। बता दें कि अधिवक्ता एक सप्ताह से एसडीएम की कार्यशैली को लेकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किए हुए हैं, लेकिन शासन व प्रशासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया। बैठक में आगामी रणनीति पर विचार कर संपूर्ण समाधान दिवस का भी बहिष्कार करने की घोषणा की गई।

शुक्रवार को तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ताओ ने कहा 18 सितंबर को संपूर्ण समाधान दिवस का भी बहिष्कार किया जाएगा। अधिवक्ता न्यायिक कार्यो व रजिस्ट्री कार्य को से भी विरत रहेंगे। 21 सितंबर को जनपद की सभी तहसीलों से समर्थन मांगा जाएगा। इतनी सभी तहसील के प्रतिनिधि डीएम से मिलकर एसडीएम की कार्यशैली के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे। यदि शासन प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया तो अधिवक्ता टाइप्स मुंशी आगामी रणनीति के बनाने पर विचार करेंगे। बैठक में तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष चौधरी विवेक पंवार, चौधरी नकली राम एडवोकेट, ठा. बालेश्वर सिंह,अनिल गुज्जर, नवीन चौधरी, ठा जगपाल सिंह, राजबीर सिंह, सुरेंद्र गाना जवाहर सिंह, राकेश पंवार, चौधरी विश्वास कुमार आदि सभी अधिवक्ता मौजूद। अध्यक्षता अध्यक्ष चौधरी विवेक पंवार संचालन महासचिव मेहरबान चौधरी द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी