एडी बेसिक ने दिए मोहल्ला पाठशाला संचालित करने के निर्देश

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक योगराज सिंह ने मोहल्ला पाठशाला के लिए रोस्टर न बनाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:30 PM (IST)
एडी बेसिक ने दिए मोहल्ला पाठशाला संचालित करने के निर्देश
एडी बेसिक ने दिए मोहल्ला पाठशाला संचालित करने के निर्देश

सहारनपुर, जेएनएन। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक योगराज सिंह ने मोहल्ला पाठशाला के लिए रोस्टर न बनाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। वह स्कूल स्टाफ को साथ लेकर गांव पहुंचे और बच्चों के अभिभावकों को मौके पर बुलाकर पाठशाला स्थान को चिह्नित किया।

शुक्रवार को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विकास क्षेत्र नानौता के गांव खुड़ाना पहुंचे। उच्च प्राथमिक विद्यालय खुड़ाना में मौजूद इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सविता देवी व पूजा द्वारा मोहल्ला पाठशाला हेतु रोस्टर नहीं बनाया गया था। एडी बेसिक ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। वह स्कूल से स्टाफ को साथ लेकर गांव पहुंचे, जहां बच्चे खेलते मिले। उन्होंने उसी स्थान पर अभिभावकों को बुलाकर मोहल्ला पाठशाला के स्थान को चिह्नित किया। स्कूल स्टाफ को तीन टीमें बनाकर पाठशाला चलाने के लिए निर्देश दिए। बाद में एडी बेसिक बीआरसी खुड़ाना पहुंचे। यहां गंदगी देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने शिक्षकों को बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशों के क्रम में बीआरसी का निरीक्षण किया। बीआरसी पर नियम विरूद्ध एक अध्यापक चंद्रशेखर विकास क्षेत्र बलियाखेड़ी से संबंद्ध मिले। उन्होंने इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी नानौता का स्पष्टीकरण मांगा। बाद में एडी बेसिक टिकरौल पहुंचे। यहां शिक्षक संकुल की बैठक में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण छात्र स्कूल नहीं आ पा रहे हैं, इसलिए छात्रों को आनलाइन अथवा मोहल्ला पाठशाला से जोड़कर पढ़ाई कराएं। उन्होंने कहा कि मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा करें ताकि मंडल के अधिकांश विद्यालय प्रेरक विद्यालय बन सकें। जो शिक्षक उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को मासिक को-इंडीकेटर्स के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्राचार्य डायट पटनी राज सिंह यादव, मंडलीय समन्वयक नीरज प्रताप, जिला समन्वयक प्रशिक्षण वरूण कुमार, एआरपी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी