रिजल्ट देख छात्र छात्राओं में खुशी की लहर

रामपुर मनिहारान में सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 के घोषित परिणाम में इंडिया टुडे कान्वेंट एकेडमी की छात्रा सृष्टि वर्मा ने 97.2 फीसद अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:39 PM (IST)
रिजल्ट देख छात्र छात्राओं में खुशी की लहर
रिजल्ट देख छात्र छात्राओं में खुशी की लहर

सहारनपुर, जेएनएन। रामपुर मनिहारान में सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 के घोषित परिणाम में इंडिया टुडे कान्वेंट एकेडमी की छात्रा सृष्टि वर्मा ने 97.2 फीसद अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

जबकि आशीष धीमान ने 96.8 फीसद अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा आशुतोष पंवार ने 94.8 फीसद अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा आनन्द पंवार ने 92.2 फीसद अंक, रितिक पंवार ने 93.8 फीसद अंक, वंशिका पंवार ने 92.6 फीसद अंक, जतिन पंवार ने 91.4 फीसद अंक तथा महत्वकांक्षी सैनी ने 90.4 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के चेयरमैन कर्म सिंह सैनी, प्रधानाचार्या रेणु सैनी ने बच्चों के बेहतर परीक्षा परिणाम पर खुशी जताई है।

रामपुर मनिहारान: कस्बे में मदरलैंड पब्लिक स्कूल के विज्ञान वर्ग के छात्र मोहम्मद कैफ, नफीस अहमद ने 95 फीसद अंकों के साथ प्रथम स्थान पाया, जबकि अदिति गुप्ता द्वितीय रही। तृतीय स्थान ईशा अरोड़ा व मिस्बाह ने 87 फीसद अंकों के साथ पाया। कामर्स वर्ग में तरंग सैनी ने 85 अंकों के साथ प्रथम स्थान व इकरा ने द्वितीय तथा आयुषी सैनी व अनिकेत पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त पाया। प्रधानाचार्या डा. शालू भूर्यान ने खुशी जताई है।

नानौता: कस्बे के ग्रीन फील्ड एकेडमी ह्यूमैनिटीज वर्ग की सारा आब्दी ने 96 फीसद अंक हासिल का विद्यालय टॉप किया, जबकि 95 फीसद अंक हासिल कर छात्र गोयल द्वितीय तथा 94.8 फीसद प्राप्त क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य कुमुद पुंडीर व डा.दिनेश पुंडीर ने बताया की उनके विद्यालय के 20 फीसद विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया। जिसमें अभय राणा, अभिषेक कुमार, अनुराग बंसल, अभय बालियान व ईशा सिंह मुख्य रहे।

chat bot
आपका साथी