इमाम हसन की शहादत पर निकाला अलविदाई जुलूस

नानौता में शिया समुदाय द्वारा शुक्रवार को अलविदाई जुलूस निकाला गया है। इमाम हजऱत इमाम हसन अस्करी अलैहिस्सलाम कि शहादत की याद में नगर के इमाम बारगाह कसर ए फात्मी में एक मजलिस कराई गई जिसमें मजलिस सिरसी से आए मौलाना असगर हुसैन ने तथा मर्सिया वसी हैदर उर्फ शब्बू आदि ने पढ़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:23 PM (IST)
इमाम हसन की शहादत पर निकाला अलविदाई जुलूस
इमाम हसन की शहादत पर निकाला अलविदाई जुलूस

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता में शिया समुदाय द्वारा शुक्रवार को अलविदाई जुलूस निकाला गया है। इमाम हजऱत इमाम हसन अस्करी अलैहिस्सलाम कि शहादत की याद में नगर के इमाम बारगाह कसर ए फात्मी में एक मजलिस कराई गई, जिसमें मजलिस सिरसी से आए मौलाना असगर हुसैन ने तथा मर्सिया वसी हैदर उर्फ शब्बू आदि ने पढ़ा।

इस अवसर पर मौलाना ने हजरत इमाम हसन अस्करी कि शहादत ब्यान की। इसके बाद मातमी जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ दरगाह हजरत अली हुसैन जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन जुल्फिकार हैदरी, अंजुमन हैदरी व अंजुमन सरकार ए अबूतालिब नोहा खान गुलशन रजा,असगर हुसैन,शब्बू हुसैन, इम्तियाज, साबिर रजा, साकिब रजा, शाने अब्बास, मुंसिफ हुसैन, अली जव्वाद, नदीम हैदर, शौक रजा आब्दी, सफदर आब्दी आदि ने नोहा खानी की। कार्यक्रम आयोजकों द्वारा नगर के हजऱत इमाम हुसैन चौक पर रखे गए सियाह ताजिया की कोविड 19 के नियमों पालन करते हुए जायरीनों द्वारा सियाह ता•िाए कि जियारत (दर्शन) की गई।

इस दौरान समाजसेवी शहजाद अख्तर, चैयरमैन प्रतिनिधि सरफराज अख्तर मुन्ना, पूर्व प्रधान शाहनवाज अख्तर अब्बी, नावेद अख्तर बबली, तहसीन हैदर,कंबर हुसैन, फैयाज अली,अमजद अली, नोरोज हुसैन, अली मेहंदी, अनीस हैदर, असगर हुसैन, आजम हुसैन, मुन्ना चौधरी, अशरफ रजा, फजल अली, मोहम्मद अली, अजीजुल हसन, अली मियां, गुलशन, लियाकत हुसैन, फाजिल हुसैन, इरतजा, तुफैल अब्बास, नजर जैदी, जफर अब्बास आदि सोगवार उपस्थित रहे।

बता दें कि माहे मुहर्रम का चांद दिखते ही तमाम शिया सोगवारों द्वारा हजऱत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत कि याद में दो महीने आठ दिन तक सोग मनाया जाता है। शुक्रवार को सोग के आखरी दिन शिया सोगवारों ने हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम कि याद में मजलिस आयोजित की। इसलिए अब शिया समुदाय के लोग सोग समाप्त कर खुशी का इजहार करेंगे और निकाह जैसी अन्य खुशियों के कार्यक्रम शुरू कर देंगें।

chat bot
आपका साथी