7858 लोगों को लगाया कोरोना का टीका

कोरोना संक्रमण पर एक तरह से पूर्ण रूप से रोक लग गई है। पिछले कई दिनों से एक भी कोरोना पाजिटिव जिले में नहीं मिल रहा है। हालांकि लगातार कोई न कोई रोजाना स्वस्थ हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:58 PM (IST)
7858 लोगों को लगाया कोरोना का टीका
7858 लोगों को लगाया कोरोना का टीका

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण पर एक तरह से पूर्ण रूप से रोक लग गई है। पिछले कई दिनों से एक भी कोरोना पाजिटिव जिले में नहीं मिल रहा है। हालांकि लगातार कोई न कोई रोजाना स्वस्थ हो रहा है। उधर, टीकाकरण अभियान भी जोरों पर चल रहा है। मंगलवार को तो मेघा टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसके तहत 42 हजार लोगों को टीका लगाया गया। बुधवार को भी सात हजार 858 लोगों को टीका लगाया गया।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रात दिन मेहनत कर रहे है। लोगों को जागरूक कर रहे हैं। बच्चों के प्रति उनके अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। उपचार किट भी बांटी जा रही है। टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। यहीं कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मेहनत रंग ला रही है। अब तक जिले में 32 हजार 897 लोग कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं, जिसमें से 32 हजार 430 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 441 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। डीएम ने बताया कि तीन हजार लोगों के रोजाना सैंपल लिए जा रहे हैं। जिसके से इक्का दुक्का लोग ही पाजिटिव मिल रहे हैं। डीएम ने जिले के लोगों से अपील की है कि तीसरी लहर से बचाव करें। अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाए। निमयों का पालन करें। 79 केंद्रों पर चला टीकाकरण अभियान

सहारनपुर : जिला टीकाकरण अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि बुध्वार को जिले में 74 केंद्र टीकाकरण के लिए बनाए गए थे। इस केंद्रों पर 13 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन सात हजार 858 लोगों को ही टीका लगाया गया। वैक्सीन मीटर

आज लगाए गए कुल टीके : 7858

अब तक लगाए गए टीके : 9,62,506 कोरोना मीटर

कुल केस--32897/00

सक्रिय केस-14/00

स्वस्थ हुए--32430/001

कुल मौत--441/00

कुल टेस्ट -- 556239/2870

chat bot
आपका साथी