6360 लोगों को लगा टीका, 20 मिले डेंगू के मरीज

जिला भले ही कोरोनामुक्त चल रहा हो लेकिन डेंगू का कहर नहीं थम रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग हर प्रयास कर रहा है कि डेंगू पर रोक लगाई जाए लेकिन नाकाम दिख रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:25 PM (IST)
6360 लोगों को लगा टीका, 20 मिले डेंगू के मरीज
6360 लोगों को लगा टीका, 20 मिले डेंगू के मरीज

सहारनपुर, जेएनएन। जिला भले ही कोरोनामुक्त चल रहा हो, लेकिन डेंगू का कहर नहीं थम रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग हर प्रयास कर रहा है कि डेंगू पर रोक लगाई जाए, लेकिन नाकाम दिख रहा है। बुधवार को भी 20 मरीज डेंगू के मिले हैं। उधर, कोरोना से बचाव को वैक्सीन भी लगाई जा रही है। बुधवार को छह हजार 360 लोगों को टीका लगाया गया।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि रोजाना करीब चार हजार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिनके कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं। पिछले ढाई माह से एक भी कोरोना का केस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि उनका ध्यान अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने पर है। इसलिए रोजाना हजारों लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। डीएम ने बताया कि जिले में वैसे तो एक भी कोरोना का केस नहीं है, लेकिन जिले के लोगों को अभी लापरवाही नहीं करनी है। लोगों को मास्क लगाकर रखना है। शारीरिक दूरी का पालन करना है। दूसरी लहर में जिन लोगों ने लापरवाही की, उन्हें नुकसान हुआ है। डीएम ने बताया कि 441 लोगों की जान चली गई। वहीं, 32 हजार 900 लोग पाजिटिव पाए गए। हालांकि 32 हजार 459 लोग ठीक हो गए हैं। डेंगू को लेकर डीएम का कहना है कि इस बीमारी पर स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए गए हैं कि कंट्रोल किया जाए। लोगों को जागरूक किया जाए।

117 केंद्रों पर चला टीकाकरण अभियान

सहारनपुर : जिला टीकाकरण अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि बुधवार को जिले में 117 केंद्र टीकाकरण अभियान के लिए बनाए गए थे। जिन पर 44 हजार 800 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यहां पर छह हजार 360 लोग ही टीका लगवाने के लिए पहुंच सके। आज लगाए गए कुल टीकों की संख्या : 6360

अब तक लगाए गए कुल टीकों की संख्या : 1915167

कुल केस---32900/00

सक्रिय केस---00/00

स्वस्थ हुए---32459/00

कुल मौत---441/00

कुल टेस्ट---763290/3540

chat bot
आपका साथी