चारागाह की 57 बीघा जमीन कराई कब्जा मुक्त

गागलहेड़ी में एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में ग्राम गडौला में गौशाला की चारागाह की 120 बीघा भूमि में से लगभग 57 बीघा भूमि पर किये गए अवैध कब्जों को कब्जा मुक्त कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:06 PM (IST)
चारागाह की 57 बीघा जमीन कराई कब्जा मुक्त
चारागाह की 57 बीघा जमीन कराई कब्जा मुक्त

सहारनपुर, जेएनएन। गागलहेड़ी में एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में ग्राम गडौला में गौशाला की चारागाह की 120 बीघा भूमि में से लगभग 57 बीघा भूमि पर किये गए अवैध कब्जों को कब्जा मुक्त कराया। साथ ही अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने की कार्यवाही चल रही है।

एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बलियाखेड़ी ब्लॉक के ग्राम गडौला में निराश्रित गौवंश के लिए गौशाला स्थापित की गई है। इस गौशाला के पास ही चारागाह की लगभग 120 बीघा भूमि है। वर्ष 2019 में भी उनके द्वारा अवैध कब्जों को हटवाकर गौशाला के लिए चारे की बुआई करा दी गई थी। तब से इस भूमि पर गौशाला के लिए लगातार चारा बोया जा रहा था।

परंतु अप्रैल मई में कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान इस भूमि में से लगभग 57 बीघा भूमि पर ग्राम गडौला के सुलेखचदं,रामेश्वर,सुरेश,रमेशो व बिजेंद्र आदि व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया। कब्जे की जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर ने नायब तहसीलदार राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कब्जे हटाने के आदेश दिए। बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार राहुल सिंह और एसओ गागलहेड़ी सतेंद्र कुमार राय पुलिस बल और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुँचे और ट्रैक्टर चलवाकर अवैध कब्जे हटवा दिए । एसडीएम ने कब्जामुक्त भूमि की तारबंदी कराने और पुन: चारा बोने के निर्देश दिए हैं। कब्जा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थाना गागलहेड़ी में एफआईआर दर्ज कराने की भी कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम सदर ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करने वाले व्यक्तियों को चेतावनी दी है कि वह तत्काल कब्जे हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कानूनी कारवाई की जाएगी। अभियान में नायब तहसीलदार अनिल कुमार राम, इंस्पेक्टर कोतवाली देहात उमेश रोरिया, चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह, लेखपाल संजीव कपिल, मुकेश, नेपाल सिंह, अमित कौशिक आदि शामिल रहे। अभियान में पशु चिकित्सा अधिकारी सामंत मनोहर सिंह,राजस्व निरीक्षक मनोज शर्मा व शमीम अहमद,लेखपाल प्रवीण गर्ग,रघुवीर सिंह, यजपाल सिंह, विनय भारद्वाज, गुफरान अहमद, सुल्तान सिंह, कन्हैयालाल, चैन सिंह, शाईस्ता, शबनम, राखी, सीमा पटेल, शिल्पा सिघल, पूनम पुंडीर व सेक्रेटरी पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

------------

अरविद गुप्ता.

chat bot
आपका साथी