मंडल में 53 फीसद अभिभावकों की स्कूल खोलने को सहमति

कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे स्कूलों को खोलने के लिए मंडल में 53.54 फीसदी ने अभिभावकों ने सहमति जताई है। सहारनपुर में सर्वाधिक 62.66 तथा शामली में 39.99 फीसद अभिभावकों ने सहमति दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:28 PM (IST)
मंडल में 53 फीसद अभिभावकों की स्कूल खोलने को सहमति
मंडल में 53 फीसद अभिभावकों की स्कूल खोलने को सहमति

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे स्कूलों को खोलने के लिए मंडल में 53.54 फीसदी ने अभिभावकों ने सहमति जताई है। सहारनपुर में सर्वाधिक 62.66 तथा शामली में 39.99 फीसद अभिभावकों ने सहमति दी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के निर्देशों के अनुपालन में मंडल के तीनों जिला विद्यालय निरीक्षकों को स्कूलों से यह डाटा भेजा है। प्रदेश के सभी जिलों से परिषद को पहुंचने वाले डाटा के संकलन के बाद कक्षा 9-12 तक स्कूल खोलने का निर्णय शासन स्तर से लिया जायेगा।

इस बार कोरोना के कारण अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र से पहले ही स्कूलों को सुरक्षा की ²ष्टि से बंद कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद स्कूलों को खोलने की अनुमति के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक तथा जिला विद्यालय निरीक्षक से यह डाटा मांगा था कि कक्षा-9 से 12 तक की कक्षाओं के संचालन के लिए कितने अभिभावक स्कूल खोलने की सहमति देते है।

तीनों जिलों में सहारनपुर से सर्वाधिक 62.99, मुजफ्फरनगर 57.99 तथा शामली में 39.99 फीसदी ने सहमति दी है। तीनों जिलों में 53.54 फीसदी ने सहमति दी है। मंडल के तीनों जिलों का डाटा

-सहारनपुर में कुल विद्यालय 335, कक्षा-9 में पंजीकृत 14397, कक्षा-10 में 34513, कक्षा-12 में 29426 कुल योग 78336,

विद्यालय खोले जाने हेतु अभिभावकों से संपर्क कर राय ली गई -45107, विद्यालय खोले जाने के लिए अभिभावकों ने दी सहमति 28268

........

-मुजफ्फरनगर में कुल विद्यालय 276, कक्षा-9 में पंजीकृत 2955, कक्षा-10 में 28934, कक्षा-12 में 25466 कुल योग 57355

विद्यालय खोले जाने हेतु अभिभावकों से संपर्क कर राय ली गई -26670, विद्यालय खोले जाने के लिए अभिभावकों ने दी सहमति 15468

...........

-शामली में कुल विद्यालय 105, कक्षा-9 में पंजीकृत 13342, कक्षा-10 में 13860, कक्षा-12 में 12617 कुल योग 39819

विद्यालय खोले जाने हेतु अभिभावकों से संपर्क कर राय ली गई -18316, विद्यालय खोले जाने के लिए अभिभावकों ने दी सहमति 7326 इनका कहना है

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा अभिभावकों से स्कूल खोलने की सहमति के लिए जो डाटा मांगा गया था, वह तीनों जिलों से लेकर परिषद को भेज दिया गया है।

आरपी शर्मा, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक

chat bot
आपका साथी