गेहूं खरीद में आई तेजी, महंगी में 3314 कुंतल गेहूं की खरीद

महंगी में सरकार द्वारा बनाये गए गेहूं खरीद सेंटर पर अभी तक हजारों कुंतल की गेहूं खरीद हो चुकी है लेकिन शुक्रवार की बूंदाबांदी से थोड़ा ब्रेक लग गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:20 PM (IST)
गेहूं खरीद में आई तेजी, महंगी में 3314 कुंतल गेहूं की खरीद
गेहूं खरीद में आई तेजी, महंगी में 3314 कुंतल गेहूं की खरीद

सहारनपुर, जेएनएन। महंगी में सरकार द्वारा बनाये गए गेहूं खरीद सेंटर पर अभी तक हजारों कुंतल की गेहूं खरीद हो चुकी है, लेकिन शुक्रवार की बूंदाबांदी से थोड़ा ब्रेक लग गया। किसानों द्वारा गेहूं लाने में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे किसान सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समर्थन मूल्य पर गेहूं बेच रहे हैं।

एमडी अंकुर शर्मा ने बताया कि अभी तक 3314 कुंतल गेहूं खरीद हो चुकी हैं। बीनपुर सहकारी समिति के गेहूं खरीद इंचार्ज निखिल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को तीन किसानों का गेहूं तौलने के बाद बूंदाबांदी से खरीद बंद करनी पड़ी, लेकिन अभी तक 2700 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है। रंधेड़ी समिति की एमडी हिमानी सैनी ने बताया कि अभी तक 1600 कुंतल गेहूं खरीद हो चुकी है। खाद्य विभाग खरीद केंद्र के इंचार्ज मनोज गौतम ने बताया कि तीन बजे तक 1546 कुंतल 50 किलो तक गेहूं खरीद हो चुकी थी। तौल जारी है। उधर, अनाज मंडी में किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य से सैकड़ों रुपये कम बिक रहा है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हवन पूजन के साथ की पंचमुखी हनुमान की मूर्ति स्थापित

नानौता: नगर के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे स्थित शनिधाम में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए विधि-विधान के साथ हवन-पूजन कर पंचमुखी हनुमान की मूर्ति स्थापित की गई है। इस दौरान प्रसाद भी वितरित किया गया।

शुक्रवार को शनि जयंती पर पं. रमेश चंद शर्मा के दिशा निर्देशन में कमेटी अध्यक्ष हरियाणा के बराड़ा निवासी देवेन्द्र राणा, डा. रामकुमार पुंडीर, उर्मिला देवी, वंदना चौहान, सुधीर राणा, डा. पूनम पुंडीर, ईशु, यक्ष, रविन्द्र, रमेश राणा, अंजना राणा, दिनेश पुंडीर आदि श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन कर पंचमुखी हनुमान की मूर्ति की स्थापित की।

गौरतलब है कि आज ही के दिन सन 2016 में मन्दिर में भगवान शनिदेव जी महाराज द्वारा स्वत स्थान ग्रहण करने के चलते सिद्धपीठ की स्थापना हुई थी। मान्यता है कि सिद्धपीठ के समक्ष सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना पूर्ण होती है। कार्यक्रम इस दौरान रामभूल सिंह, संजय वीर राणा, नराताराम राणा, प्रदीप पुण्डीर, दिनेश सिंह, वरुण शर्मा, राजू पाल, रेणु, अंजू, काम सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी