शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित

नानौता में स्थानीय सीएचसी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर गंगोह की जय हिद सामाजिक संस्था शाखा द्वारा लगाए गए एक दिवसीय रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रभारी अधीक्षक डा. प्रमोद कुमार व्यापार मंडल के जिला संयोजक राजीव नामदेव व नगराध्यक्ष सतीश चावला द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:16 PM (IST)
शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित
शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता में स्थानीय सीएचसी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर गंगोह की जय हिद सामाजिक संस्था शाखा द्वारा लगाए गए एक दिवसीय रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रभारी अधीक्षक डा. प्रमोद कुमार, व्यापार मंडल के जिला संयोजक राजीव नामदेव व नगराध्यक्ष सतीश चावला द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान करना बहुत बड़ा पुण्य की बात है क्योंकि दान किया हुआ खून किसी के जीवन बचाने के काम आ सकता है। शिविर में 30 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया जिसमें एक महिला भी शामिल है।रक्तदान करने वालों में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मोंटी माही, कोमल रानी, तिरसपाल चौधरी, योगराज तनेजा,दिनेश पुंडीर, हार्दिक तनेजा, विकास राणा, सतीश रोहिला, आकाश गोयल,संजय अग्रवाल,अरविदर सिंह, शमशेर खान, चौधरी निश्चल सहरावत, अनुज सैनी, श्यामवीर सिंह, शिव कुमार राणा, दर्शन लाल, रोबिन जैन, सूरज कुमार व संजीव सैनी आदि लगभग 30 से अधिक युवा शामिल रहे। शिविर में पहुंचकर सीएमओ डा. राजीव मांगलिक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए द्वारा शिविर आयोजकों के साथ-साथ रक्त दाताओं की भी सराहना की गई।

रक्तदाताओं को व्यापार मण्डल की नगर इकाई की ओर से उनकी हौसला अफजाई के लिए एक लीटर दूध ,जूस ,फल व बिस्किट भी वितरित किये गए।

सी-46,

शिविर में 150 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया

संवाद सूत्र, नागल: मुस्लिम हेल्थ केयर सेंटर के तत्वावधान में पांडोली में लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ मुस्लिम फंड ट्रस्ट नागल शाखा प्रबंधक मोहम्मद साजिद हसन ने फीता काटकर किया। इस दौरान साजिद हसन ने कहा कि संस्था के संस्थापक मरहूम हसीब सिद्दीकी के पद चिन्हों पर चलते हुए आज भी समाज सेवा के लिए अग्रसर है। इस दौरान डा. जावेज अली के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने डेढ़ सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की। शिविर में प्रधान लुकमान, मौ. जावेद, उस्मान, परवेज आलम, हाफिज इंतजार, सत्तार, गफ्फार, मोमीन अली आदि रहे।

chat bot
आपका साथी