2908 युवाओं ने 16 केंद्रों पर कराया टीकाकरण

जिले में कोरोना को हराने के लिए सोमवार से 18 से 44 साल तक के लोगों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया गया। जिले के 16 केंद्रों पर यह टीकाकरण अभियान चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:19 PM (IST)
2908 युवाओं ने 16 केंद्रों पर कराया टीकाकरण
2908 युवाओं ने 16 केंद्रों पर कराया टीकाकरण

सहारनपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना को हराने के लिए सोमवार से 18 से 44 साल तक के लोगों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया गया। जिले के 16 केंद्रों पर यह टीकाकरण अभियान चल रहा है। मंगलवार को भी 3100 लोगों को यहां पर टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि 2909 लोग ही टीका लगवाने के लिए लोग यहां पर पहुंच सके। वहीं, जिला टीकाकरण अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र वालों को दूसरी डोज दी जा रही है। मंगलवार को भी इन्हीं केंद्रों पर 1611 लोगों को टीका लगाया गया। सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी ने बताया कि 18 से 44 साल के उम्र के लोगों को टीका लगवाने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसलिए लोग रजिस्ट्रेशन जरूर कराते रहे। इन केंद्रों पर लगाया जा रहा है टीका

सीएचसी सुन्हैटी खड़कड़ी, पुंवारका, हरौड़ा, बेहट, देवबंद, नागल, रामपुर मनिहारन, नानौता, नकुड़, गंगोह, सरसावा, पीएचसी मुजफ्फराबाद, मेडिकल कालेज पिलखनी, नेहरू मार्केट स्थित पुराना अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आवास विकास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक विहार, एसबीडी जिला अस्पताल में 18 से 44 वर्ष के लोगों को इन केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। ऐसे करें आनलाइन रजिस्ट्रेशन

सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी के अनुसार, डब्लूडब्लूडब्लू डोट कोविन डोट गर्वंमेंट डोट इन पर जाए। यहां पर टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आरोग्य सेतू एप पर भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया है। वहीं, वेब ब्राउजर में जाकर अपने यूआरएल में सेल्फ रजिस्ट्रेशन डोट कोविन डोट गर्वनमेंट डोट इन लोगिन करें। यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी जनरेट करें। छह अंकों का ओटीपी डालें। ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद वेलकम स्क्रीन खुल जाएगी। यहां पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें। इसके बाद रजिस्टर मेंमबर बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन स्क्रीन खुल जाएगी। यहां पर अपना आइडी प्रूफ अपलोड करें। जो फोटो आइडी यहां पर अपलोड की है। उसे ही केंद्र पर लेकर जाए। आगे के फोरमेट में आइडी पर दर्ज लिग, नाम, पता भरे। इसके बाद आपकों यहां पर दिखेगा कि रजिस्ट्रेशन फाइनल हो गया है।

chat bot
आपका साथी