22527 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका

जिले में मंगलवार को भी 22 हजार 527 लोगों को टीका लगाया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:35 PM (IST)
22527 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका
22527 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका

सहारनपुर, जेएनएन। जिले में मंगलवार को भी 22 हजार 527 लोगों को टीका लगाया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक कर रहा है। बावजूद इसके लोग टारगेट के सापेक्ष कम ही टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। उधर, डेंगू के भी मरीज रोजाना मिल रहे हैं। हालांकि अब कम संख्या में मिल रहे हैं।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले के चार हजार लगभग लोगों के रोजाना सैंपल लिए जा रहे हैं। एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण का असर कम जरूर हुआ है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। उत्तराखंड की सीमा पर भी लोगों के सैंपल लेने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है। डीएम ने जिले के लोगों से अपील की है कि लोग लापरवाही बिलकुल न करें। शारीरिक दूरी का पालन करें। दूसरी लहर में 441 लोगों की जान चली गई थी। 32 हजार 900 लोग कोरोना पाजिटिव मिले थे। हालांकि 32 हजार 459 लोग ठीक भी हो गए हैं।

360 केंद्रों पर चला टीकाकरण अभियान

सहारनपुर: जिला टीकाकरण अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि मंगलवार को टीकाकरण के लिए जिलेभर में 360 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर 68 हजार 500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। यहां पर 22 हजार 527 लोग ही टीका लगवाने के लिए पहुंच सके।

आज लगाए गए कुल टीकों की संख्या : 22527

अब तक लगाए गए टीकों की संख्या : 2420100 कुल केस---32901/00

सक्रिय केस---00/00

स्वस्थ हुए---32459/00

कुल मौत---441/00

कुल टेस्ट---910292/3789

chat bot
आपका साथी