21 और नशा तस्कर पकड़े, जिम्मेदार लोगों की हर थाने पर हुई मीटिग

पुलिस का आपरेशन नशामुक्ति अभियान पूरे जोरशोर से चल रहा है। हर थाना प्रभारी दिन रात नशा तस्करों को पकड़ने के लिए दबिश दे रहा है जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी तक बड़ा नशा सप्लायर नहीं पकड़ा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:04 PM (IST)
21 और नशा तस्कर पकड़े, जिम्मेदार लोगों की हर थाने पर हुई मीटिग
21 और नशा तस्कर पकड़े, जिम्मेदार लोगों की हर थाने पर हुई मीटिग

सहारनपुर, जेएनएन। पुलिस का आपरेशन नशामुक्ति अभियान पूरे जोरशोर से चल रहा है। हर थाना प्रभारी दिन रात नशा तस्करों को पकड़ने के लिए दबिश दे रहा है, जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी तक बड़ा नशा सप्लायर नहीं पकड़ा गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बड़े नशा सप्लायर बरेली और बाराबंकी से मिल सकता हैं। अब पुलिस ने बरेली और बाराबंकी के नशा तस्करों का भी इतिहास खंगालना शुरू कर दिया है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो दो से पांच दिन के अंदर क्राइम ब्रांच की टीम को बरेली और बाराबंकी दबिश के लिए भेजा जाएगा।

किस थाने के कितने पकड़े गए नशा तस्कर

- मंडी पुलिस ने एक आरोपित को 400 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

- कुतुबशेर पुलिस के द्वारा 660 ग्राम चरस के साथ दो आरोपितों को पकड़ा।

- देहात कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित को 28 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा।

- सदर बाजार पुलिस के द्वारा एक आरोपित को 130 ग्राम चरस के साथ पकड़ा।

- फतेहपुर थाना पुलिस के द्वारा एक आरोपित को 300 ग्राम चरस के साथ पकड़ा।

- चिलकाना पुलिस के द्वारा ढाई किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपित को पकड़ा।

- देवबंद पुलिस के द्वारा डेढ़ किलो डोडा पोस्त के साथ एक आरोपित को पकड़ा।

- सरसावा पुलिस के द्वारा दो आरोपितों को साढ़े आठ किलो डोडा के साथ पकड़ा।

- बेहट पुलिस ने तीन आरोपितों को 11 ग्राम स्मैक, 350 ग्राम चरस, ढाई किलो डोडा के साथ पकड़ा।

- रामपुर पुलिस के द्वारा चार आरोपितों को 450 ग्राम चरस 8.5 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

- बिहारीगढ़ पुलिस ने दो आरोपितों को 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

- गंगोह पुलिस के द्वारा एक आरोपित को दो किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़ा।

- तितरो पुलिस के द्वारा एक आरोपित को 200 ग्राम चरस के साथ पकड़ा।

पुलिसकर्मियों की गोपनीय जांच शुरू

एसएसपी डा. एस चन्नपा ने बताया कि उन्हें शक है कि नशा बेचने के मामले में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिनमें सिपाही अधिक संख्या में है। इन सभी की गोपनीय जांच शुरू कर दी गई है। उनका कहना है कि अभी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। थानों में हुई बैठकें

एसएसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने गांवों के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक करें। उनसे मदद मांगी जाए। नशा तस्करों के बारे में सूचना ली जाए। वहीं, तितरों समेत कई थाना क्षेत्रों में नशा छुड़ाने के लिए युवाओं को योग भी कराया गया।

chat bot
आपका साथी