सामूहिक विवाह समारोह में 17 जोड़ों का विवाह संपन्न

नानौता में सोमवार को ब्लाक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 17 जोड़ो की शादी हुई जिनमें दो मुस्लिम लड़की शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:20 PM (IST)
सामूहिक विवाह समारोह में 17 जोड़ों का विवाह संपन्न
सामूहिक विवाह समारोह में 17 जोड़ों का विवाह संपन्न

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता में सोमवार को ब्लाक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 17 जोड़ो की शादी हुई, जिनमें दो मुस्लिम लड़की शामिल है। विधायक चौधरी कीरत सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज राणा, बीडीओ डा. सीपी सिंह ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए विवाह उपहार सामग्री और विवाह प्रमाण पत्र भेंट कर उनके उच्च्वल वैवाहिक भविष्य की कामना की।

ब्लाक कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 15 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे दिलाकर विवाह कराया गया। फेरों की रस्म पंडित रामनारायण तथा निकाह पढऩे की रस्म मौलवी मोहम्मद आरिफ द्वारा पूरी की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक चौधरी कीरत सिंह तथा मंडल अध्यक्ष मनोज राणा ने नव दंपतियों को उपहार सामग्री और विवाह प्रमाण पत्र भेंट किए। कार्यक्रम में बीडीओ डा. सीपी सिंह, जिला उपाध्यक्ष चौधरी सतपाल सिंह, मंडलाध्यक्ष मनोज राणा, भाजपा नेता रविन्द्र पुण्डीर, प्रमोद राणा, एडीओ समाज कल्याण त्रिलोचन सिंह, एडीओ कोआपरेटिव के के श्रीवास्तव, आईएलबी अजय कुमार, वेदप्रकाश राणा, प्रधान अमरीश राणा, प्रधान जेबुन्निसा, प्रतिनिधि सलीम अहमद, पूर्व प्रधान टीटू त्यागी डायरेक्टर अमी सिंह, जिला पंचायत सदस्य अरविद राणा, संजय राणा, विनोद राणा, संजू राणा, राहत खान आदि मौजूद रहे।

वांछित चल रहे शातिर अपराधी को पकड़ा

नागल: थाना पुलिस ने सोमवार को जिले के टापटेन एवं गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना अध्यक्ष बीनू सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि गांव नन्हेड़ा बुड्ढा खेड़ा निवासी मुस्तफा उर्फ गौनी पुत्र महमूद हसन जो जिले का टॉप टेन अपराधी है एवं गोकशी, पशु चोरी समेत 16 मुकदमे जिसके विरुद्ध थाना नागल व बड़गांव में पंजीकृत हैं। वह पांडोली रोड रेलवे फाटक के निकट खड़ा है, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा एवं दो कारतूस मिले ।पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा कायम पर जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी