घर-घर क्षय रोगी खोजने को 160 टीमें रवाना

जिले में टीबी रोगी खोजने के लिए क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसके तहत 180 टीमों को लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:05 AM (IST)
घर-घर क्षय रोगी खोजने को 160 टीमें रवाना
घर-घर क्षय रोगी खोजने को 160 टीमें रवाना

सहारनपुर जेएनएन। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रमुख सचिव के निर्देश पर घर घर क्षय रोगी खोजने को अभियान की शुरूआत हुई। अभियान के लिए 180 टीमों को भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पार्षद पुनीत चौहान द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला अस्पताल के टीबी सेंटर से रवाना यह टीमें 80 हजार घरों का का सर्वेक्षण कर टीबी के लक्षण पाए जाने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित करेंगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश जैन ने बताया कि जिस व्यक्ति में टीबी के लक्षण पाए जायेंगें उसके बलगम का नमूना एकत्रित कर पास के स्वास्थ्य केन्द्र में जांच की जायेगी। खासबात यह है कि मरीज को टीबी की बीमारी का निदान एवं इलाज घर बैठे होगा। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी 29 फरवरी तक चलने वाले इस अभियाना के दौरान टीबी यूनिट, जिला ईएसआई, व डीटीसी द्वारा कुष्ठ आश्रम कुपोषित क्षेत्रम, मलिन बस्ती, जेल, वृद्धा आश्रम सहित तमाम कुपोषित ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेक्षण कर रोगियों को चिहित करेंगी। उन्होंने कहा कि जिले की जनसंख्या करीब 40 लाख है जिसकी 10 प्रतिशत यानि 4 लाख आबादी को चिहित किया गया है। एक फिल्ड टीम प्रतिदिन 50-50 घरों का सर्वे करेगी। टीमों को आशा, आंगनवाड़ी, एनजीओ वर्कर, ट्रीटमेंट स्पोर्टर का सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के कार्य को 32 सुपरवाइजर व 10 नोडल अधिकारी संपादित करेंगे। इस दौरान सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी, डा. अखिल टंडन, डा. आशीष, डा. केपी श्रीवास्तव, मुकेश कुमार एमपी सिंह चावला, संदीप मौर्या, पवेन्द्र यादव, ओमप्रकाश, अशोक पंवार, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी