चार महिलाओं समेत 15 की मौत, 1207 पाजिटिव

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कोरोना पाजिटिव हजारों की संख्या में मिलने शुरू हो गए हैं। शनिवार को आई रिपोर्ट में 1207 कोरोना पाजिटिव केस नए मिले जबकि मात्र 361 कोरोना पाजिटिव की छुट्टी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:15 PM (IST)
चार महिलाओं समेत 15 की मौत, 1207 पाजिटिव
चार महिलाओं समेत 15 की मौत, 1207 पाजिटिव

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कोरोना पाजिटिव हजारों की संख्या में मिलने शुरू हो गए हैं। शनिवार को आई रिपोर्ट में 1207 कोरोना पाजिटिव केस नए मिले, जबकि मात्र 361 कोरोना पाजिटिव की छुट्टी हुई। बता दें कि जिले में वैक्सीन खत्म होने के कारण और लाकडाउन में लगातार बरती जा रही लापरवाही के कारण कोरोना पाजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह आगामी दिनों के लिए घातक हो सकती है।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि अब तक जिले में 23 हजार 838 कोरोना पाजिटिव केस मिल चुके हैं, जिसमें से मात्र 16 हजार 293 कोरोना पाजिटिव ठीक होने के बाद अपने घर जा चुके हैं। शनिवार को भी 361 कोरोना के मरीज ठीक हुए है। वहीं, शनिवार को मेडिकल कालेज में चार महिलाओं समेत 15 कोरोना पाजिटिव की मौत हो गई। अब जिले में कुल मौत की संख्या 320 हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर सात हजार 225 हो गई है। रोजाना जिले के तीन हजार से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिन्हें टेस्ट के लिए मेडिकल कालेज की लैब में भेजा जा रहा है। डीएम का कहना है कि लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए। लाकडाउन का पालन करना चाहिए। जब तक लोग लापरवाही बरतेंगे, तब तक कोरोना को हराना मुश्किल होगा। ---

केवल 189 महिलाओं को लगा कोरोना का टीका

सहारनपुर : वैक्सीन की जिले में लगातार कमी चल रही है। शनिवार को भी वैक्सीन नहीं होने के कारण केवल जिला महिला अस्पताल में ही कोरोना टीका लगाने का केंद्र बनाया गया था। यहां पर 360 महिलाओं को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिला टीकाकरण अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि यहां पर मात्र 189 महिलाएं ही टीका लगवाने के लिए पहुंच सकी। बता दें कि यह टीका 45 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को लगाया जा रहा है। अनुमान है कि सोमवार से 18 वर्ष से अधिक के उम्र वालों को यह टीका लगाया जाएगा। हालांकि अभी कोई गाइडलाइन नहीं आई है। ---

कोरोना मीटर

कुल केस--23838/1207

सक्रिय केस-7225/846

स्वस्थ हुए--16293/361

कुल मौत--320/15

कुल टेस्ट 401824/3495

chat bot
आपका साथी