बारिश से सड़कों पर हुआ जलभराव और कीचड़

जागरण संवाददाता रामपुर पिछले चार दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:07 AM (IST)
बारिश से सड़कों पर हुआ जलभराव और कीचड़
बारिश से सड़कों पर हुआ जलभराव और कीचड़

जागरण संवाददाता, रामपुर : पिछले चार दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार की सुबह भी थोड़ी देर बारिश हुई, जिससे सड़कों और कई स्थानों पर जलभराव और कीचड़ पसर गई। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं दोपहर में तेज धूप निकली, जिससे उमस बढ़ गई।

शहर में शुक्रवार की सुबह कुछ देर बारिश हुई, जिससे जर्जर सड़कों पर जलभराव और कीचड़ पसर गई। साईं विहार कालोनी की गई गलियों में जलभराव और कीचड़ होने के कारण लोगों को अपने-अपने घरों में आने-जाने में काफी परेशानी हुई। राधा रोड पर जगह-जगह गहरे गडढे हैं। बारिश से सड़क पर जलभराव के कारण गड्ढों से निकलने में लोगों को काफी परेशानी हुई, कई दोपहिया वाहन सवार गिरकर घायल हो गए। न्यू शिव विहार कालोनी में सड़क पर जलभराव और कीचड़ पसर गई। इससे लोगों को अपने-अपने घरो में आने जाने में काफी दिक्कत हुई। रोशन बाग कालोनी की सड़कें काफी जर्जर हैं। यहां हल्की बारिश के बाद ही कई दिनों तक जलभराव रहता है। बारिश से सड़कों पर जलभराव और कीचड़ पसर गई। इसी तरह शहर के अन्य मुहल्लों में भी जलभराव और कीचड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सुबह थोड़ी देर बारिश पड़ने के बाद दोपहर में तेज धूप निकली, जिससे उमस बढ़ गई।

chat bot
आपका साथी