भाखड़ा डैम में पानी छोड़ने से और बढ़ी मुसीबत

रामपुर पहाड़ी क्षेत्रों से भाखड़ा डैम में पानी छोड़ने से पानी खतरे के निशान के पास बह र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:23 PM (IST)
भाखड़ा डैम में पानी छोड़ने से और बढ़ी मुसीबत
भाखड़ा डैम में पानी छोड़ने से और बढ़ी मुसीबत

रामपुर : पहाड़ी क्षेत्रों से भाखड़ा डैम में पानी छोड़ने से पानी खतरे के निशान के पास बह रहा है। इससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

मंगलवार को उत्तराखंड से भाखड़ा डैम में पानी छोड़ने पर डैम का जलस्तर अचानक बढ़ गया। साथ ही भाखड़ा डैम से निकलने वाली नदियों के दोनों और तेजी से कटान किया जा रहा है। जिसके चलते मुहल्ला डाम कालोनी, शीरी मियां, मुहल्ला टांडा हुरमतनगर समेत आदि मोहल्लों में जलभराव की स्थिति व्याप्त है। एसडीएम अशोक चौधरी ने बताया कि अभी भाखड़ा डैम का जलस्तर और बढ़ सकता है। इसलिए नगर समेत आसपास के गांवों में अलर्ट कर दिया है, ताकि लोग सतर्क रहें और समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाए। नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से भाखड़ा डैम पर सेल्फी लेने वालों का तांता लगा हुआ है। भीड़ अधिक देख पुलिस ने लाठियां कर उन्हें भगा दिया। कुल मिलाकर नदी का जलस्तर बढ़ने से लोग ़खौ़फ•ादा हैं। कई सालों के बाद लोगों को इस मंजर से गुजरना पड़ रहा है। प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री बल्देव सिंह औलख ने भाखड़ा डैम से कटान होने वाले मोहल्लों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राज्यमंत्री मंगलवार की शाम चार बजे भाखड़ा डैम पुल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाखड़ा डैम में बढ़े जलस्तर को देखा। इस दौरान लोगों ने राज्यमंत्री को भाखड़ा डैम से निकलने वाली नदियों में जलभराव से कटान होने के बारे में अवगत कराया। राज्यमंत्री ने निरीक्षण कर सिचाई विभाग के अधिकारियों को पूरे कटान को रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने नयागांव, गगनपुर, हामिदनगर, हामिदाबाद, रतनपुरा, मरियमपुर, ईसानगर आदि गांवों का निरीक्षण कर किसानों से वार्ताकर जानकारी प्राप्त की।

chat bot
आपका साथी